जांच में डबल मिले आधारकार्ड, 600 राशनकार्ड निरस्त

अमरोहा जिले के अलावा दूसरे राज्यों में आधारकार्ड के जरिए यूनिट बढ़वाने व राशनकार्ड बनवाने का खेल चल रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Oct 2021 11:42 PM (IST) Updated:Sun, 17 Oct 2021 11:42 PM (IST)
जांच में डबल मिले आधारकार्ड, 600 राशनकार्ड निरस्त
जांच में डबल मिले आधारकार्ड, 600 राशनकार्ड निरस्त

अमरोहा: जिले के अलावा दूसरे राज्यों में आधारकार्ड के जरिए यूनिट बढ़वाने व राशनकार्ड बनवाकर मुफ्त का राशन हड़पने के मामले की जांच अफसरों ने तेज कर दी है। अभी तक की पड़ताल में 600 आधारकार्ड डबल पाए गए हैं। दो जगह उनका उपयोग कर राशन हड़पा जा रहा था। जिला पूर्ति अधिकारी ने इन सभी के राशनकार्ड निरस्त कर दिए हैं। 3400 नामों की जांच जल्द ही पूरी करने का दावा उनके द्वारा किया जा रहा है।

कोविड-19 को देखते हुए सरकार द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत कार्डधारकों को मुफ्त राशन दिया जा रहा है। जिले के पांच हजार लोग ऐसे हैं जिनके राशनकार्ड अमरोहा के अलावा दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा, बिहार व उत्तराखंड राज्य में भी बने हुए हैं। किसी ने दूसरों के राशनकार्डों में अपना आधार लगवाकर नाम चढ़वाया है तो किसी ने राशनकार्ड बनवा लिया है। लखनऊ एनआइसी में जांच के दौरान पता चला कि एक आधारकार्ड पर लोग दो जगह राशन ले रहे हैं। शासन ने कुछ दिन पहले ऐसे लोगों के नामों की सूची विभाग को भेजी थी।

सूची के आधार पर अधिकारियों ने अभी तक 600 आधारकार्डों की जांच की है। आधारकार्डों में डुप्लीकेसी पाए जाने पर अफसरों ने इन सभी के राशनकार्ड निरस्त कर दिए हैं। यह लोग दूसरे प्रदेशों व जनपदों में रह रहे हैं। सबसे अधिक दिल्ली व राजस्थान में रहने वाले स्थानीय लोगों ने दोहरे राशनकार्ड का लाभ उठाया है। सत्यापन होने के बाद यह कार्रवाई की गई है। अभी कई अन्य ऐसे ही राशनकार्ड सामने आने की संभावना है। अभी जांच का कार्य चल रहा है। आधार कार्डधारकों का सत्यापन कराया जा रहा है। अभी 600 आधारकार्ड डबल मिले हैं। जांच के बाद उनके राशनकार्ड निरस्त किए गए हैं। 3400 की पड़ताल अभी चल रही है।

पीएस चौहान, डीएसओ।

chat bot
आपका साथी