डीएम साहब, ढाई साल बाद भी नहीं मिला कनेक्शन

अमरोहा डीएम साहब निजी नलकूप के कनेक्शन के लिए सामान्य योजना के तहत ढाई साल पहले आवेदन किया था।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Sep 2020 11:29 PM (IST) Updated:Fri, 25 Sep 2020 11:29 PM (IST)
डीएम साहब, ढाई साल बाद भी नहीं मिला कनेक्शन
डीएम साहब, ढाई साल बाद भी नहीं मिला कनेक्शन

अमरोहा : डीएम साहब, निजी नलकूप के कनेक्शन के लिए सामान्य योजना के तहत ढाई साल पहले आवेदन किया था और निर्धारित फीस भी जमा की लेकिन, अभी तक कनेक्शन नहीं मिला है।

यह फरियाद लेकर शुक्रवार की दोपहर 12 बजे हसनपुर तहसील क्षेत्र के गांव पथरा के तमाम ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुंचे और जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। इसमें उन्होंने विभागीय अधिकारियों पर बीस-बीस हजार रुपये सुविधा शुल्क लेने के बाद भी काम नहीं करने का आरोप लगाया। साथ ही कहा कि कनेक्शन का सामान नहीं मिलने से उनकी फसलें सूख रही हैं।

ग्रामीणों ने कनेक्शन का सामान व सुविधा शुल्क के रुपये वापस दिलाने की मांग की। ज्ञापन पर गुलाब सिंह, प्रेम प्रकाश, रघुवीर सिंह, हरपाल सिंह, सुरेश, गुलाब सिंह, रामपाल, भूकन आदि के हस्ताक्षर हैं।

chat bot
आपका साथी