'दिव्यांगता अभिशाप नहीं, मेहनत कर संवारें भविष्य'

संवाद सहयोगी हसनपुर मां गायत्री एजुकेशनल सोसायटी रजबपुर के तत्वावधान में शुक्रवार को गं

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Dec 2021 07:23 PM (IST) Updated:Fri, 03 Dec 2021 07:23 PM (IST)
'दिव्यांगता अभिशाप नहीं, मेहनत कर संवारें भविष्य'
'दिव्यांगता अभिशाप नहीं, मेहनत कर संवारें भविष्य'

संवाद सहयोगी, हसनपुर : मां गायत्री एजुकेशनल सोसायटी रजबपुर के तत्वावधान में शुक्रवार को गंगेश्वरी ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय जाटवों वाली मढैया में अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस मनाया गया। संस्था के प्रबंधक विवेक कुमार शर्मा कहा कि दिव्यांगता कोई अभिशाप नहीं है। रजबपुर थाना क्षेत्र के गांव हिमायुनगर निवासी आइएएस अधिकारी सतेंद्र कुमार के जीवन और संघर्षों से बच्चों को अवगत कराया गया कि उन्होंने दिव्यांगता को कैसे मात दी। इस अवसर पर अंकुश कुमार, वृहमपाल सिंह, गुंजन त्यागी आदि ने भी अपने विचार प्रकट किए।

chat bot
आपका साथी