श्याम बाबा के भजनों पर जमकर झूमे भक्त
श्री खाटू श्याम मित्र मंडल के तत्वाधान में बाबा खाटू श्याम की भजन संध्या कार्यक्रम में भक्तों ने बड़ी संख्या में प्रतिभाग किया।
मंडी धनौरा: श्री खाटू श्याम मित्र मंडल के तत्वाधान में बाबा खाटू श्याम की भजन संध्या कार्यक्रम में गायकों ने श्याम बाबा के भजन गाकर भक्तों को भाव विभोर कर दिया। भजन संध्या के समापन पर आरती कर प्रसाद वितरण किया गया।
नगर के मोहल्ला टीचर कॉलोनी स्थित श्री नव दुर्गा शिव साईं मन्दिर पर एकादशी के अवसर पर श्री खाटू श्याम मित्र मंडल के तत्वाधान में खाटू श्याम की भजन संध्या का शुभारंभ श्याम बाबा की विधि विधान से मन्त्रोंच्चारण के साथ पूजा अर्चना कर किया गया। इसके बाद भजन गायक शिवम कुमार द्वारा गणेश वंदना, गुरु वंदना व सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। इसी क्रम में बाबा श्याम के भजनों का सिलसिला शुरू हुआ। जहां भजन प्रवाहक राघव द्वारा लोगों के सहारे बहुत होंगे, मेरा तो सहारा श्याम तू है, पलकों का घर तैयार सावरे, आशा रख पगली आएंगे श्याम आएंगे, खाटू वाले श्याम धनी तेरा चर्चा हो गया रे, कीर्तन का शोक चढ़ा अब आदत हो गयी आदि भजन प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। इसी क्रम में भजन व्यास सौरभ कौशिक महाराज ने कीर्तन की है रात बाबा आज तुमको आना है, एक आश तुम्हारी बाबा श्याम आदि भजन प्रस्तुत किए। समापन पर दीपक शर्मा ने बाबा की मोर छड़ी के लिए भजन गाकर भक्तों के समक्ष बाबा श्याम की महिमा का बखान किया। इसके बाद बाबा श्याम की आरती कर प्रसाद वितरण किया गया। इस मौके पर दीपक शर्मा, प्रिस अग्रवाल, अमित गर्ग, सूरज शर्मा, विशाल कौशिक, सौरभ शर्मा, राजीव अग्रवाल, संदीप अग्रवाल, बालकिशन वर्मा, अनिता वर्मा, काजल गर्ग, नीति अग्रवाल, सीमा अग्रवाल, ललिता वर्मा, नीतू अग्रवाल, अप्पू जैन, आदि मौजूद थे।