डीएम के आदेश पर की विकास कार्यों की जांच

हसनपुर विकास खंड गंगेश्वरी की ग्राम पंचायत मदारीपुर ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान पर धांधली का आरोप लगाया था।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 30 Sep 2020 12:01 AM (IST) Updated:Wed, 30 Sep 2020 05:08 AM (IST)
डीएम के आदेश पर की विकास कार्यों की जांच
डीएम के आदेश पर की विकास कार्यों की जांच

हसनपुर: विकास खंड गंगेश्वरी की ग्राम पंचायत मदारीपुर ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान पर गांव में कराए गए विकास कार्यों में धांधली करने की शिकायत जिलाधिकारी से की थी।

मंगलवार को जिलाधिकारी उमेश मिश्र के आदेश पर आरइएस विभाग की अवर अभियंता वर्षा गर्ग के नेतृत्व में तीन सदस्यीय टीम ने मदारीपुर पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण किया। विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए ग्रामीणों की शिकायत के संबंध में बारीकी से जांच पड़ताल की। उन्होंने गांव में शौचालय, सड़क, इंटरलॉकिग, सौर उर्जा लाइट आदि विकास कार्यों को मौके पर पहुंचकर देखा। जांच रिपोर्ट टीम द्वारा जिलाधिकारी को सौंपी जाएगी। इस दौरान शिकायत कर्ता गयासुददीन, इकरार अहमद, हबीब, महबूब अली, लईक अहमद तथा ग्राम प्रधान जमशैद अली मौके पर मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी