डेंगू ने 25 दिन में निगलीं दस जिदगी

अमरोहा डेंगू 25 दिन के अंदर 10 लोगों की जिदगी निगल चुका है। इस पर काबू पाने के लिए स्वास्थ्य विभाग प्रयास कर रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 12:02 AM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 12:02 AM (IST)
डेंगू ने 25 दिन में निगलीं दस जिदगी
डेंगू ने 25 दिन में निगलीं दस जिदगी

अमरोहा : डेंगू 25 दिन के अंदर 10 लोगों की जिदगी निगल चुका है। इस पर काबू पाने के लिए स्वास्थ्य विभाग अंधेरे में तीर चला रहा है। डेंगू मच्छर साफ पानी में अंडे देता है लेकिन, डेंगू पर काबू करने के लिए गंदे पानी के तालाबों में गंबूजिया मछलियां छोड़ दी। गांवों में फांगिग व दवा छिड़काव भी प्रधानों के भरोसे है।

स्वास्थ्य विभाग के डेंगू और मलेरिया से निपटने के लिए फांगिग, दवा का छिड़काव से लेकर मरीजों के इलाज की पूरी दावेदारी की थी लेकिन, बेकाबू डेंगू ने विभाग के सभी दावों की पोल खोल दी है। डेंगू अब लोगों पर मौत बनकर टूट रहा है। विभाग की तालाबों में गंबूजिया मछलियां छोड़कर डेंगू पर काबू करने की कोशिश नाकाम साबित हुई। डेंगू मच्छर तालाबों के गंदे पानी में नहीं, बल्कि साफ पानी में ही अंडे देता है। विभाग अभी तक डेंगू के सोर्स का पता लगाने में नाकाम है।

डेंगू से पहली मौत 25 सितंबर को अमरोहा नगर के मोहल्ला कुरैशी भीमनगर निवासी युवक की हुई थी। इसके बाद मलेशिया में दो, डिडौली में तीन, हसनपुर में एक और नौगावां सादात के पीपली गांव में तीन व्यक्तियों को डेंगू ने मौत की नींद सुला दिया। सीएमओ डा. संजय अग्रवाल ने पीपली गांव में कैंप लगाया, लेकिन दोपहर में ही दवाएं व जांच किट खत्म होने पर टीम लौट आई। जिला सर्विलांस अधिकारी ने बताया कि डेंगू को काबू करने के लिए टीम लगाई गई है। वह घर-घर जाकर बुखार के रोगियों का सर्वे कर जांच करेगी। डेंगू संक्रमित को सामान्य मच्छर के काटने से भी फैल रहा संक्रमण

अमरोहा : एसीएमओ डा. गोपीलाल ने बताया डेंगू साफ पानी में ही अंडे देता है। अंडे से लार्वा व लार्वा प्यूपा में तब्दील हो जाता है। इसके बाद प्यूपा मच्छर में बदल जाता है। इस मच्छर के काटने से व्यक्ति को डेंगू हो जाता है। अगर डेंगू मरीज को कोई सामान्य मच्छर काट लेता है और इसके बाद वहीं सामान्य मच्छर किसी दूसरे व्यक्ति को काटता तो वह भी डेंगू संक्रमित हो जाता है। यह बरतें सावधानियां

-डेंगू से बचने के लिए हल्के गर्म फुल कपड़े पहनें।

-रात को सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें।

-सिर दर्द, बुखार महसूस होने पर अपनी मर्जी से दवा का सेवन न करें, विशेषज्ञ चिकित्सक को दिखाएं।

-खान-पान पर विशेष ध्यान दें, रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए पौष्टिक आहार लें।

chat bot
आपका साथी