डिप्टी सीएम से की मंडी शुल्क समाप्त करने की मांग

हसनपुर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुरेश अग्रवाल ने उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद से भेंट की।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Sep 2020 07:28 PM (IST) Updated:Thu, 24 Sep 2020 07:28 PM (IST)
डिप्टी सीएम से की मंडी शुल्क समाप्त करने की मांग
डिप्टी सीएम से की मंडी शुल्क समाप्त करने की मांग

हसनपुर : उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुरेश अग्रवाल ने उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के अमरोहा आगमन पर व्यापारियों की ओर से ज्ञापन देकर मंडी शुल्क समाप्त करने की मांग की।

ज्ञापन में कहा गया है कि किसानों के बिक्री माल पर मंडी समिति के अंदर ढाई प्रतिशत मंडी शुल्क वसूला जा रहा है। जबकि, केंद्र सरकार ने 5 जून 2020 को जारी अपने आदेश में मंडी समिति के बाहर मंडी शुल्क को समाप्त कर दिया है। मंडी समितियों के अंदर ढाई फीसद मंडी शुल्क लिए जाने के विरोध में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के आह्वान पर प्रदेशभर के व्यापारी 21 से 26 सितंबर तक मंडी समितियों में कार्य बंद कर बहिष्कार किए हुए हैं। उन्होंने व्यापारी एवं किसानों के हित में मंडी शुल्क समाप्त किए जाने को डिप्टी सीएम के सामने आवाज उठाई।

chat bot
आपका साथी