पूठधाम सतैड़ा व पौरारा घाट पर सजा मेला

पूठधाम सतैड़ा व पौरारा घाट पर कार्तिक पूर्णिमा पर लगने वाले मेले सज गए हैं। विधायक महेंद्र सिंह खडगवंशी एवं एसडीएम उदभव त्रिपाठी ने अधीनस्थों के साथ दोनों घाटों पर गंगा में दुग्धाभिषेक एवं आरती करके मेले का शुभारंभ किया। पूठधाम सतैड़ा में गंगा तट पर हवन भी किया गया। विधायक व एसडीएम के अलावा कोतवाल आरपी शर्मा आदि ने भी आहूति दी। उधर श्रीमती पुष्पावती पूठधाम धार्मिक सेवा समिति हसनपुर के तत्वावधान में अखंड रामायण का पाठ शुरू हो गया है। विधायक महेंद्र सिंह खडगवंशी ने कहा कि पूठधाम सतैड़ा व पौरारा घाट पर कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर सदियों से गंगा स्नान शुरू होता चला आ रहा है। प्रशासन ग्राम पंचायतों के माध्यम से दोनों मेलों के घाटों पर शौचालयों हैंडपंप एवं प्रकाश व्यवस्था हेतु जेनरेटर लगवाए गए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 11 Nov 2019 11:21 PM (IST) Updated:Tue, 12 Nov 2019 06:22 AM (IST)
पूठधाम सतैड़ा व पौरारा घाट पर सजा मेला
पूठधाम सतैड़ा व पौरारा घाट पर सजा मेला

हसनपुर: पूठधाम सतैड़ा व पौरारा घाट पर कार्तिक पूर्णिमा पर लगने वाले मेले सज गए हैं। विधायक महेंद्र सिंह खडगवंशी एवं एसडीएम उदभव त्रिपाठी ने अधीनस्थों के साथ दोनों घाटों पर गंगा में दुग्धाभिषेक एवं आरती करके मेले का शुभारंभ किया। पूठधाम सतैड़ा में गंगा तट पर हवन भी किया गया। विधायक व एसडीएम के अलावा कोतवाल आरपी शर्मा आदि ने भी आहूति दी। उधर श्रीमती पुष्पावती पूठधाम धार्मिक सेवा समिति हसनपुर के तत्वावधान में अखंड रामायण का पाठ शुरू हो गया है। विधायक महेंद्र सिंह खडगवंशी ने कहा कि पूठधाम सतैड़ा व पौरारा घाट पर कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर सदियों से गंगा स्नान शुरू होता चला आ रहा है। प्रशासन ग्राम पंचायतों के माध्यम से दोनों मेलों के घाटों पर शौचालयों, हैंडपंप एवं प्रकाश व्यवस्था हेतु जेनरेटर लगवाए गए हैं। उन्होंने श्रद्धालुओं से कहा कि गंगा में बल्ली खड़ी कराकर रस्सी बांधकर घाट बनवाए गए हैं। एसडीएम उदभव त्रिपाठी ने बताया कि दोनों मेलों में गोताखोरों की व्यवस्था रहेगी। श्रद्धालुओं की सुविधा का हरसंभव प्रयास किया जा रहा है। जिला पंचायत सदस्य खानचंद खडगवंशी, प्रभारी निरीक्षक हसनपुर आरपी शर्मा, प्रभारी निरीक्षक आदमपुर अशोक शर्मा, भाजपा के जिला मंत्री मयंक अग्रवाल, महेश खडगवंशी, अजयपाल, लेखपाल अरविद शर्मा, विजय सैनी, चरन सिंह, होमपाल सिंह, प्रधान पति संजीव गुर्जर, राजीव गोयल, पौरारा के प्रधान गंगादास, मुकेश गुप्ता, अतर सिंह सागर, ग्राम विकास अधिकारी मनोज कुमार व ऋषिपाल यादव आदि मौजूद रहे। दीपदान व बच्चों के मुंडन कराए

गंगा स्नान से एक दिन पहले श्रद्धालुओं ने सोमवार को दीपदान किया। बच्चों के मुंडन की रस्म भी गंगा तट पर की गई। मेले में मीना बाजार सज गए हैं। भाकियू, जाटव महासभा तथा अन्य बिरादरी के लोगों ने अपने समाज के शिविर लगाकर श्रद्धालुओं की सेवा की जा रही है। धूल देखकर चढ़ा विधायक का पारा

विधायक महेंद्र सिंह खडगवंशी ने गंगा मेले का उदघाटन करने जाते समय पूठधाम सतैड़ा को जाने वाले मार्ग पर धूल उड़ती देखकर पारा चढ़ गया। मेले में पहुंचकर एसडीएम उदभव त्रिपाठी एवं नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी निहाल सिंह को टैंकर चलाकर मार्ग पर छिड़काव कराने के निर्देश दिए।

chat bot
आपका साथी