कम राशन का विरोध करने पर डीलर दुकान बंद कर भागा

गजरौला कम राशन बांटने का विरोध करने पर राशन डीलर दुकान बंद करके भाग गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Jun 2020 11:16 PM (IST) Updated:Fri, 05 Jun 2020 11:16 PM (IST)
कम राशन का विरोध करने पर डीलर दुकान बंद कर भागा
कम राशन का विरोध करने पर डीलर दुकान बंद कर भागा

गजरौला: कम राशन बांटने का विरोध करने पर राशन डीलर दुकान बंद करके भाग गया। इस कारण दूसरे गांवों के लोगों बिन राशन बैरंग लौटना पड़ा।

प्रशासन ने रखेड़ा ग्राम पंचायत के राशन कार्डों को ग्राम खुंगावली की राशन दुकान से अटैच कर रखा है। शुक्रवार को रखेड़ा के दर्जनों लोग राशन लेने खुंगावली पहुंचे। जहां डीलर नीता का पति रामपाल राशन का वितरण कर रहा था। ग्रामीण रवि, मदन, आलोक, रवि, विजेंद्र, विजयपाल सिंह, भगतराम, ब्रहमपाल, ओमप्रकाश आदि का आरोप है कि वह प्रत्येक कार्ड पर छह किलो राशन कम बांट रहा था। इसका विरोध करने पर डीलर व उसका पति अभद्रता करते हुए दुकान बंद कर चले गए। काफी देर तक प्रतीक्षा करने के बावजूद वह नहीं लौटे।

chat bot
आपका साथी