दैनिक रेल यात्रियों ने ट्रेनों के संचालन का उठाया मुद्दा

अमरोहा दैनिक रेल यात्री समिति ने ट्रेन संचालन की मांग को लेकर कलक्ट्रेट पहुंचे और रेल मंत्री को ज्ञापन भेजा।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 Sep 2020 11:00 PM (IST) Updated:Sun, 27 Sep 2020 11:00 PM (IST)
दैनिक रेल यात्रियों ने ट्रेनों के संचालन का उठाया मुद्दा
दैनिक रेल यात्रियों ने ट्रेनों के संचालन का उठाया मुद्दा

अमरोहा : दैनिक रेल यात्री समिति ने ट्रेन संचालन की मांग को लेकर कलक्ट्रेट पहुंचे और रेल मंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा।

जिलाधिकारी उमेश मिश्र को दिए गए ज्ञापन के माध्यम से समित के अध्यक्ष अभिषेक शर्मा ने कहा कि जब सरकार निजी और सरकारी बस यात्रियों के लिए चला सकती है तो रेल यात्रियों के लिए नियमानुसार ट्रेन क्यों नहीं चला सकती। उन्होंने केंद्र सरकार से सरकारी गाइड लाइन का पालन करते हुए इंटरसिटी, आला हजरत, रक्सौल, मेमो, दिल्ली बरेली एक्सप्रेस चलाने की मांग की। साथ ही यात्रियों के लिए रिजर्वेशन के साथ-साथ साधारण टिकट और मासिक पास या टिकट बनाने की मांग की।

ज्ञापन देने वालों में समिति सचिव समर अब्बास, उपाध्यक्ष मुजाहिद अली, नाजिम, होशियार सिंह, शाहनवाज मंसूरी, भुवनेश, अभिनव आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी