पहले दिन 125 रिक्शा, टेंपो चालकों की हुई कोरोना जांच

सड़कों पर घूमने वाले रिक्शा टेम्पो व मैक्स के चालकों तक अब कोरोना की जांच की जाएगी।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Oct 2020 12:33 AM (IST) Updated:Fri, 30 Oct 2020 12:33 AM (IST)
पहले दिन 125 रिक्शा, टेंपो चालकों की हुई कोरोना जांच
पहले दिन 125 रिक्शा, टेंपो चालकों की हुई कोरोना जांच

जागरण संवाददाता, गजरौला: सड़कों पर घूमने वाले रिक्शा, टेम्पो व मैक्स के चालकों तक अब कोरोना वायरस की जांच की आंच पहुंच गई। पहले दिन स्वास्थ्य विभाग ने चौपला पर शिविर लगाकर 125 चालकों के नमूने लेकर जांच के लिए भेज दिए। 15 दिन तक चलने वाले इस विशेष अभियान में हर एक व्यक्ति की आंच कराने का लक्ष्य दिया गया है।

शासन द्वारा जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि रिक्शा, टेम्पो, मैक्स आदि वाहनों में लोगों का आवागमन ज्यादा रहता है। वहां से कोरोना के फैलने की ज्यादा संभावनाएं हैं। इसलिए अब इन वाहनों के चालकों के जांच होंगी। इसके बाद शहर में स्थित मिष्ठान, ब्यूटी पार्लर, मेडिकल आदि दुकानों के संचालकों व काम करने वाले लोगों की जांच होंगी। ये विशेष अभियान 29 अक्टूबर से लेकर 12 नवंबर तक चलेगा। इसके लिए टीमों का गठन कर दिया गया है। गुरुवार को विभाग की एक टीम ने चौपला पुलिस चौकी के पास शिविर लगाकर 125 चालकों की नमूने लेकर लखनऊ जांच के लिए भेज दिए हैं। चिकित्सा अधीक्षक डॉ.योगेंद्र सिंह ने बताया कि अभियान की शुरुआत कर दी गई है। पहले दिन 125 लोगों के नमूने जांच के लिए भेज गए हैं। 15 दिन में सभी दुकानदार, होटल वाले समेत अधिक से अधिक लोगों की जांच कराई जाएंगी।

chat bot
आपका साथी