सड़क हादसे में दो संविदा बिजली कर्मियों की मौत

अतरासी-हसनपुर मार्ग पर ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार दो संविदा बिजली कर्मियों की मौत हो गई। के लिए भेज दिए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 09 Dec 2019 11:34 PM (IST) Updated:Tue, 10 Dec 2019 06:04 AM (IST)
सड़क हादसे में दो संविदा बिजली कर्मियों की मौत
सड़क हादसे में दो संविदा बिजली कर्मियों की मौत

रजबपुर: अतरासी-हसनपुर मार्ग पर ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार दो संविदा बिजली कर्मियों की मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से भाग गया। दोनों की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। यह हादसा सोमवार शाम लगभग साढ़े छह बजे थाना क्षेत्र में अतरासी हसनपुर मार्ग पर गांव घरौंट में हुआ। थाना क्षेत्र के गांव खजूरी निवासी मनवीर सिंह व हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव बहादरपुर निवासी सुरेंद्र सिंह बिजली विभाग में संविदा कर्मी के पद पर तैनात थे। दोनों बतौर लाइनमैन क्षेत्र के गांव दौलतपुरी में स्थित बिजलीघर पर नौकरी कर रहे थे। सोमवार शाम को बिजली लाइन में फाल्ट की शिकायत मिलने पर सुरेंद्र सिंह व मनवीर सिंह क्षेत्र के गांव घरौंट गए थे। वहां से फाल्ट ठीक कर दोनों लाइनमैन एक ही बाइक पर वापस बिजलीघर लौट रहे थे। जब वह गांव के अड्डे पर पहुंचे तो अतरासी की तरफ से जा रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने दोनों को टक्कर मार दी। इस हादसे में मनवीर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि गंभीर रूप से घायल सुरेंद्र सिंह को स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वहां पर पहुंचते ही सुरेंद्र सिंह की भी मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर छोड़ कर मौके से भाग निकला। पुलिस ने ट्रैक्टर व बाइक कब्जे में ले ली। हादसे की सूचना मिलते ही दोनों के परिजनों में कोहराम मच गया। रोते-बिलखते परिजन घटना स्थल पर पहुंचे तथा बाद में जिला अस्पताल पहुंच गए। पुलिस ने दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। प्रभारी निरीक्षक सतेंद्र सिंह ने बताया कि मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।

chat bot
आपका साथी