ई-कचरा जलाने वालों की डीएम से की शिकायत

जागरण संवाददाता अमरोहा सोमवार को भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) के सदस्यों ने कलक्ट्रेट में प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Oct 2020 07:10 PM (IST) Updated:Mon, 26 Oct 2020 07:10 PM (IST)
ई-कचरा जलाने वालों की डीएम से की शिकायत
ई-कचरा जलाने वालों की डीएम से की शिकायत

जागरण संवाददाता, अमरोहा: सोमवार को भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) के सदस्यों ने कलक्ट्रेट पहुंच कर डीएम को ज्ञापन सौंपकर ई-कचरा जलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

उन्होने कहा कि गजरौला में इंन्ड्रस्टीयल एरिया में औद्योगिक पुलिस चौकी के पीछे रोजाना रात के 11 बजे से सुबह 4 बजे तक ई-कचरा जलाया जाता है। इससे निकलने वाले धुआं से क्षेत्र में गम्भीर बीमारी फैल रही है। आरोप है जब किसानों द्वारा पत्ती जलाने पर मुकदमा दर्ज कर जुर्माना वसूला जा सकता है, तो ई-कचरा जलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई क्योंकि नही हो रही। किसानों ने बताया कि एक बार पहले भी उक्त प्रकरण की शिकायत की जा चुकी है। लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नही हुई।

उन्होने चेतावनी दी है कि यदि कचरा जलना बंद नही हुआ तो भाकियू आन्दोलन करेगी। इस दौरान चौधरी जसपाल सिंह,धर्मवीर सिंह, लोकेन्द्र सिंह, रामसिंह, धर्म सिंह आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी