रामडोल शोभायात्रा के लिए डीएम से मिले कमेटी के लोग

अमरोहा 13 अगस्त को निकलने वाली रामडोल शोभायात्रा को लेकर कमेटी के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी से भेंट की।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 14 Jul 2020 12:29 AM (IST) Updated:Tue, 14 Jul 2020 12:29 AM (IST)
रामडोल शोभायात्रा के लिए डीएम से मिले कमेटी के लोग
रामडोल शोभायात्रा के लिए डीएम से मिले कमेटी के लोग

अमरोहा : 13 अगस्त को निकलने वाली रामडोल शोभायात्रा को लेकर कमेटी के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी से मुलाकात की। शासकीय एवं प्रशासनिक नियमों और प्रतिबंधों के अनुरूप इस वर्ष केवल शोभायात्रा के अंत में निकलने वाले भगवान श्री लड्डू गोपाल के महारथ को ही निकालने की अनुमति मांगी।

इस वर्ष वैश्विक महामारी कोविड-19 कोरोना के प्रकोप के कारण शासन द्वारा सभी धार्मिक गतिविधियों व अन्य सामाजिक कार्यक्रमों पर प्रतिबंध लगे हुए हैं। इसे लेकर शोभा यात्रा को निकालने वाली आयोजक कमेटी व श्री कृष्ण भक्तों में इस बात की चिता है कि इस वर्ष शोभा यात्रा का प्रारूप कैसा होगा। इसे लेकर सोमवार को श्री धार्मिक रामडोल कमेटी अमरोहा के अध्यक्ष पंडित कपिल शर्मा के नेतृत्व में कमेटी के पदाधिकारी जिलाधिकारी उमेश मिश्र से मिले। ज्ञापन सौंपकर कहा इस वर्ष वैश्विक महामारी कोविड-19 के प्रसार को देखते हुए शासकीय एवं प्रशासनिक प्रतिबंधों के अनुरूप इस पारंपरिक रामडोल शोभा यात्रा में केबल लड्डू गोपाल भगवान श्री कृष्ण के रथ को निकालने की अनुमति दी जाए। जिलाधिकारी से मिलने वालों में मुख्य रूप से पंडित कपिल शर्मा, मनोज अग्रवाल, अजय चतुर्वेदी, विशाल उर्फ विक्की टंडन, मनु शर्मा (एडवोकेट), कुंवर विनीत अग्रवाल आदि शामिल रहे ।

chat bot
आपका साथी