आज आएंगे मुख्यमंत्री, 433 करोड़ की परियोजनाओं की देंगे सौगात

अमरोहा जनपद में बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आएंगे और जोया रोड स्थित पुलिस लाइन के मैदान में सभा संबोधित करेंगे।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Sep 2021 11:41 PM (IST) Updated:Tue, 21 Sep 2021 11:41 PM (IST)
आज आएंगे मुख्यमंत्री, 433 करोड़ की परियोजनाओं की देंगे सौगात
आज आएंगे मुख्यमंत्री, 433 करोड़ की परियोजनाओं की देंगे सौगात

अमरोहा: जनपद में बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आएंगे और जोया रोड स्थित पुलिस लाइन के मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान वह 433 करोड़ रुपये की 31 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। उनके कार्यक्रम को लेकर पुलिस व प्रशासनिक अफसरों द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर पांच दिनों से पुलिस व प्रशासनिक अफसर तैयारियों में जुटे थे। आला अधिकारी भी कई-कई बार पुलिस लाइन मैदान का जायजा ले चुके थे और कुछ अधिकारी डेरा जमाए हुए हैं। मंगलवार को जनसभा स्थल पर अधिकारियों द्वारा तैयारियों को अंजाम तक पहुंचाया गया। जनसभा के लिए वाटरप्रूफ व फायरप्रूफ पंडाल लगाया गया है। आठ सेक्टरों में मैदान को बांटा है। पहले व दूसरे सेक्टर में वीआइपी व मीडिया कर्मी प्रवेश करेंगे। अन्य में जनसभा में आने वाले लोग प्रवेश करेंगे। मैदान पर कालीन बिछाया गया है। चारों तरफ बेरीकेडिग की गई है। जनसभा स्थल से कुछ ही दूरी पर हेलीपैड बनाया गया है। यहां से सीएम कार द्वारा मंच तक पहुंचेगे। हेलीपैड से जनसभा स्थल तक पक्का रास्ता बनाया गया है। मंच की बैक साइड में सेफ हाउस बनाया है। चिकित्सकों की टीम में मौके पर मौजूद रहेगी। कई जनपदों से पुलिस फोर्स बुलाया गया है। मंगलवार को बाहरी फोर्स ने कार्यक्रम स्थल पर आमद दर्ज कराई।

अपर पुलिस अधीक्षक चंद्रप्रकाश शुक्ला ने पुलिस कर्मचारियों को ब्रीफ किया। सभी पुलिस कर्मियों को डयूटी कार्ड जारी किए गए हैं। डीएम बालकृष्ण त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक पूनम, अपर जिलाधिकारी विनय कुमार सिंह, सीडीओ चंद्रशेखर शुक्ला जनसभा स्थल का निरीक्षण किया और अधिकारियों को व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी सौंपी। ये है मुख्यमंत्री का कार्यक्रम

अमरोहा: जारी कार्यक्रम के अनुसार बुधवार की दोपहर 2.40 मिनट पर सीएम का हेलीकाप्टर जोया पुलिस लाइन पर बने हेलीपैड पर उतरेगा। यहां से सीएम कार द्वारा जनसभा स्थल पर 2.45 मिनट पर पहुंचेंगे। इसके बाद वह 433 करोड़ की 31 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा लाभार्थीपरक योजनाओं के प्रमाण पत्र वितरित करेंगे। इसके बाद 3.45 तक जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद वह वापस हेलीपैड पहुंचेंगे और 3:55 हैलीकॉप्टर से रवाना होंगे। इन परियोजनाओं का होगा लोकार्पण

परियोजना का नाम--लागत करोड़ में

1- राजकीय आइटीआइ गजस्थल- 6.71

2- अमरोहा मंडी समिति में 500 मीट्रिक टन गोदाम-4.64

3- 33/11 केवी बिजलीघर नगला खादर-3.42

4- 33/11 केवी बिजलीघर जलालपुर कलां-3.15

5- 33/11 केवी बिजलीघर डींगरा-1.78

6- जिला संयुक्त चिकित्सालय में पीएम केयर फंड से बने ऑक्सीजन प्लांट-1.5965

7- बछरायूं अस्पताल में पीएम केयर फंड से बने आक्सीजन प्लांट-1.5279

8- ग्राम बस्तापुर में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण-1.38

9- मछरिया ग्राम पेयजल योजना-0.99

10- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हसनपुर में विधायक निधि से आक्सीजन प्लांट की स्थापना-0.92

11- वारसाबाद में मल्टीपरपज सीड स्टोर एंड टेक्नालॉजी डिसेमिनेशन केंद्र का निर्माण कार्य-0.80

12- नवीन राजकीय हाईस्कूल पट्टी खादर का निर्माण कार्य-0.6951

13- वन स्टॉप सेंटर का निर्माण-0.4869 इन स्वीकृत परियोजनाओं का होगा शिलान्यास

परियोजना का नाम--लागत करोड़ में 1- पुलिस लाइन के आवासीय व अनावासीय भवनों का निर्माण कार्य-267.4700

2- 132 केवी उपकेंद्र चचौरा हसनपुर का निर्माण कार्य- 45.3200

3- गांव सोहत में राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय की स्थापना-23.9200

4- नवीन मंडी स्थल में मैंगो एवं वेजिटेबल इंटीग्रेटेड पैक हाउस का निर्माण-14.4300

5- हसनपुर क्षेत्र में अग्निशमन केंद्र की स्थापना-13.54

6- हसनपुर तहसील भवन का निर्माण-8.9700

7- रहरा थाने के अनावासीय भवनों का निर्माण-7.9254

8- रहरा थाने के आवासीय भवनों के निर्माण का कार्य-5.7049

9- 33/11 केवी बिजलीघर फौंदापुर-4.2100

10- आइटीआइ रहरई गंगेश्वरी के परिसर में इंडोर सपोर्ट हॉल, मीटिग हाल, वर्कशॉप, पुस्तकालय, सीसीरोड व साइकिल स्टैंड का निर्माण कार्य-2.1665

11- जिला पंचायत रिसोर्स सेंटर- 2.0800

12- थाना अमरोहा में 48 कर्मियों के लिए हास्टल, बैरक व एक विवेचना कक्ष का निर्माण-1.8522

13- थाना सैदनगली में 32 कर्मियों के लिए हास्टल, बैरक व एक विवेचना कक्ष का निर्माण-1.4826

14- थाना मंडी धनौरा में 16 कर्मियों के लिए हास्टल, बैरक व एक विवेचना कक्ष का निर्माण कार्य-1.0177

15- थाना डिडौली में 16 कर्मियों के लिए हास्टल, बैरक व एक विवेचना कक्ष का निर्माण कार्य-1.0177

16- बछरायूं थाने में 16 कर्मियों के लिए हास्टल, बैरक एवं एक विवेचना कक्ष का निर्माण 1.0177

17- हसनपुर थाने में 16 कर्मियों के लिए हास्टल, बैरक व एक विवेचना कक्ष का निर्माण-1.0177

18- आदमपुर थाने में 32 क्षमता के लिए हास्टल, बैरक व एक विवेचना कक्ष का निर्माण-1.4826

chat bot
आपका साथी