गन्ना बेल्ट में किसानों को भी साधने का प्रयास

राशिद चौधरी हसनपुर कैबिनेट मंत्री स्वर्गीय चेतन चौहान के निधन से रिक्त हुई नौगांवा विधानसभा सीट के उपचुनाव में जनसभा को संबोधित करने आए मुख्यमंत्री ने गन्ना बेल्ट में किसानों की नब्ज टटोली।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 12:21 AM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 12:21 AM (IST)
गन्ना बेल्ट में किसानों को भी साधने का प्रयास
गन्ना बेल्ट में किसानों को भी साधने का प्रयास

राशिद चौधरी, हसनपुर : कैबिनेट मंत्री स्वर्गीय चेतन चौहान के निधन से रिक्त हुई नौगांवा विधानसभा सीट के उपचुनाव में जनसभा को संबोधित करने आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गन्ना बेल्ट में किसानों की नब्ज पर हाथ रखना नहीं भूले। उन्होंने अपने संबोधन के दौरान ढाई साल पहले हसनपुर के नुमाइश ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करने के दौरान कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान एवं विधायक महेंद्र सिंह खड़गवंशी की मांग पर दि किसान सहकारी चीनी मिल गजरौला हसनपुर की पेराई क्षमता दोगुना करने के अपने वादे को स्वयं दोहराना नहीं भूले, बोले कोरोना महामारी एवं दूसरे कारणों से क्षमता वृद्धि के कार्य में देरी हुई है लेकिन, जल्द ही विस्तारीकरण का कार्य पूरा कराया जाएगा। सुरक्षा की गारंटी लेते हुए कहा कि केंद्र तथा प्रदेश सरकार गरीबों को लाभान्वित करने का कार्य कर रही है कोरोना संक्रमण काल के दौरान 14 वीं बार जनता को फ्री राशन वितरित किया जा रहा है। पात्रों को शौचालय रसोई गैस कनेक्शन, बिजली कनेक्शन दिलाए गए हैं।

मंच व वीआईपी गैलरी में मौजूद रहे नेता कैबिनेट मंत्री चौधरी भूपेंद्र सिंह, लक्ष्मी नारायण चौधरी, जनपद अमरोहा के प्रभारी मंत्री विजय कश्यप, विधायक हसनपुर महेंद्र सिंह खड़गवंशी, विधायक मंडी धनौरा राजीव तरारा, विधायक कुंवर बृजेश सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष सरिता चौधरी, पूर्व सांसद चौधरी कंवर सिंह तंवर, पूर्व सांसद सम्भल सतपाल सैनी, एमएलसी डॉ जयपाल सिंह व्यस्त, पूर्व एमएलसी डॉ हरी सिंह ढिल्लो, पूर्व विधायक तोताराम, पूर्व विधायक हरपाल सिंह, पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष जसवंत सैनी, सूर्य प्रकाश पाल, चेयरमैन मंडी धनौरा राजेश सैनी, चेयरमैन अमरोहा शशि जैन, विजय पाण्डेय, नरेंद्र प्रताप राणा, अभिनय चौधरी, जिला पंचायत अध्यक्ष पति भूपेंद्र सिंह, पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य चंद्रपाल खड़गवंशी आदि मौजूद रहे। मास्क पर की प्रशंसा

अमरोहा : योगी ने दो गज दूरी, मास्क है जरूरी का मंत्र देते हुए सभा स्थल पर मौजूद हर किसी को मास्क लगाए देखकर सभी की प्रशंसा की। कहा कि एक फीसद जो लोग मास्क नहीं लगाए हैं, वह भी कोरोना वैक्सीन के आने तक मास्क जरूर लगाएं।

chat bot
आपका साथी