20 प्रधान व पांच सचिवों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल

अमरोहा: सफाई कर्मचारी के निजी बैंक खाते में शासकीय योजनाओं की धनराशि डालने और गबन करने के मामले में

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Jan 2021 11:21 PM (IST) Updated:Mon, 18 Jan 2021 11:21 PM (IST)
20 प्रधान व पांच सचिवों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल
20 प्रधान व पांच सचिवों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल

अमरोहा: सफाई कर्मचारी के निजी बैंक खाते में शासकीय योजनाओं की धनराशि डालने और गबन करने के मामले में फंसे एक सफाई कर्मी, 20 ग्राम प्रधान व पांच सचिवों के खिलाफ पुलिस ने चार्जशीट दाखिल कर दी है। यह रिपोर्ट तत्कालीन जिला पंचायत राज अधिकारी विमल कुमार ने जांच पड़ताल के बाद दर्ज कराई थी। यह मुकदमे अलग-अलग थानों में दर्ज कराए गए थे।

28 फरवरी 2019 को तत्कालीन डीपीआरओ ने सैदनगली थाने में दी तहरीर में कहा था कि सफाई कर्मी असलम पुत्र बुंदू निवासी इकौंदा ब्लॉक हसनपुर के केनरा बैंक स्थित व्यक्तिगत बचत खाते में शासकीय योजनाओं की धनराशि विभिन्न ग्राम पंचायतों के प्रधानों एवं सचिवों ने डाली है। शासकीय कर्मचारी के व्यक्तिगत खाते में धनराशि डालना बेहद गंभीर कृत्य है। ऐसा करके लाखों सरकारी धन का दुरुपयोग व गबन का कार्य किया गया है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने ग्राम पंचायतों के 14 प्रधानों व सचिवों के खिलाफ धारा 420, 409 व 120 बी के अंतर्गत रिपोर्ट दर्ज कर ली थी।

इसी तरह तत्कालीन डीपीआरओ ने दूसरी तहरीर रजबपुर थाने में भी सफाई कर्मी, छह ग्राम पंचायतों के प्रधान व पांच पंचायत सचिवों के खिलाफ दी थी। इस पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली थी। एक साथ इतने प्रधानों व सचिवों पर कार्रवाई होने से अफसर भी सन्न रह गए थे। कई महीने तक मामले की जांच पड़ताल करने के बाद पुलिस ने 21 प्रधानों व पांच सचिवों के खिलाफ अदालत में चार्जशीट दाखिल कर दी है। थाना प्रभारी सैदनगली राजीव कुमार शर्मा ने बताया ग्राम प्रधानों एवं सचिवों के विरुद्ध चल रहे मुकदमे में न्यायालय में चार्जशीट दाखिल हो चुकी है। इन ग्राम पंचायतों के प्रधानों पर दर्ज हुए थे मुकदमे

हसनपुर थाने में ग्राम पंचायत सूमाठेर, ईसापुर शर्की, झुंडी माफी, बिजनौरा, सब्दलपुर शर्की, बहापुर, अल्लीपुर भूड़ शर्की, कुंदरकी भूड़, चौकुनी, इकोदा, बेगपुर मुंडा, चमर पतेई, दमगड़ी, ढक्का व रजबपुर थाने में तसिया, कूबी, फैयाजनगर, घरौंट, पीपलीमेक चंद, तुगलकाबाद। गिरफ्तारी पर ले रखा है सामूहिक स्टे

अमरोहा: अधिकारियों की बात पर यकीन करें तो प्रधानों व पंचायत सचिवों ने अपनी गिरफ्तारी पर सामूहिक स्टे ले रखा है। इसलिए पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई अभी तक नहीं की गई है। जनपद में 60 प्रधानों की जांच दबाए बैठे रहे जिम्मेदार

अमरोहा: दो साल से जिम्मेदार अफसर ग्राम प्रधानों की जांच को दबाए बैठे रहे। कार्यकाल समाप्ति के दौरान आनन-फानन में 20 जांचों को निपटाकर डीपीआरओ को रिपोर्ट भेज दी गई। इनमें उन पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है। कुछ पर लगे आरोपों को निराधार बताया है। सफाई कर्मी के अलावा छह ग्राम प्रधानों व पांच पंचायत सचिव जांच में आरोपित मिले हैं। जिनके खिलाफ चार्जशीट दाखिल हो चुकी है।

अरविद कुमार, थानाध्यक्ष रजबपुर प्रधानों के खिलाफ की गई जांचों का अवलोकन करने के बाद कार्रवाई की जाएगी। गबन के मसले में फंसे तत्कालीन प्रधानों से रिकवरी कराई जाएगी।

वाचस्पति झा, डीपीआरओ

chat bot
आपका साथी