धूमधाम से मनाया गया जश्ने ईद मिलादुन्नबी

जागरण संवाददाता, जोया: रसूले खुदा हजरत मोहम्मद मुस्तफा (स.ल.) की यौमे पैदाईश का जश्न यानि ईद मिलादुन्नबी कस्बे में जोरदार तरीके से मनाया गया। कस्बे के दर्जनो गांव में विशाल

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Nov 2018 11:40 PM (IST) Updated:Wed, 21 Nov 2018 11:40 PM (IST)
धूमधाम से मनाया गया जश्ने ईद मिलादुन्नबी
धूमधाम से मनाया गया जश्ने ईद मिलादुन्नबी

जोया: रसूले खुदा हजरत मोहम्मद मुस्तफा सल्लाहोअलैहिवसल्लम की यौमे पैदाईश का जश्न यानि ईद मिलादुन्नबी कस्बे में जोरदार तरीके से मनाया गया। कस्बे के दर्जनों गांव में विशाल जुलूस सम्भल चौराहा से शुरू होकर कस्बे के मुहल्लों में होता हुआ रजा मस्जिद के करीब मदरसे में पंहुचकर मुल्क और मिल्लत की खुशहाली व तरक्की की दुआ के साथ समाप्त हुआ। जुलूस के दौरान हाईवे लगभग तीन घंटे तक बाधित रहा।

बुधवार को रजा रुयते हिलाल कमेटी के तत्वावधान में जुहर की नमाज के बाद क्षेत्र के गांव हरियाना, असगरीपुर, रामपुर, श्यौनाली, डिडौली, सैंतली, सिनौरा, कालाखेडा, हटव्वा, कनपुरा, ढकिया, करनपुर, मिलक गौसपुर ,खैय्या, टिकिया, अशरफपुर फैजगंज, चौधरपुर, मातीपुर, सहसपुर, गंगदासपुर, दीपपुर समेत कई गांवो का जुलूस संभल चौराहा पहुंचा। यहां पर जुहर की नमाज अदा की गई। सम्भल चौराहा से शुरू होकर जुलूस कतार में चलता हुआ कस्बे के साप्ताहिक बाजार में पहुंचा। हजारों की संख्या में युवक और बच्चे हाथों में हरे झंडे लिए थे। लोग नारा-ए-तकबीर-अल्ला-हू-अकबर, नारा-ए-रिसालत या रसूल अल्लाह के नारे लगाते हुए चल रहे थे। कस्बे के मुहल्लों में होता हुआ जुलूस आखिर में रजा मस्जिद के करीब मदरसे में जाकर समाप्त हुआ। यहां मौलाना मोहम्मद इस्माईल ने मुल्क और मिल्लत की खुशहाली, तरक्की और अमन चैन के लिए दुआ कराई। जुलूस के दौरान तीन घंटे तक राष्ट्रीय राजमार्ग पर चलने वाले वाहन बाधित रहे। वाहनों की लम्बी लंबी कतार लगी रही। जुलूस में पूर्व कैबिनेट मंत्री महबूब अली, पूर्व विधायक मोहम्मद आकिल उर्फ मुन्ना मियां, एमएलसी परवेज अली, मुफ्ती मोहम्मद इस्माईल, कारी मेराजुल हसन, मौलाना जमील, मौलाना अरकान, कारी महफूज, कारी इशरत, मौलाना फिरोज, मौलाना अहसान, मुफ्ती आसिफ अली, मौलाना रागिब, हाफिज नजारूल, कारी असगर, मौलाना नजाकत, मौलाना हनीफ, कारी आबिद मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी