चावल काटकर चना देने पर कार्डधारकों ने किया प्रदर्शन

जेएनएन, अमरोहा : मुहल्ला अतरपुरा की सरकारी सस्ते गल्ले की राशन दुकान पर चावल काटकर चना देने पर कुछ क

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 11:50 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 11:50 PM (IST)
चावल काटकर चना देने पर कार्डधारकों ने किया प्रदर्शन
चावल काटकर चना देने पर कार्डधारकों ने किया प्रदर्शन

जेएनएन, अमरोहा : मुहल्ला अतरपुरा की सरकारी सस्ते गल्ले की राशन दुकान पर चावल काटकर चना देने पर कुछ कार्ड धारक भड़क गए। उन्होंने दुकान पर शोर-शराबा करते हुए प्रदर्शन किया। हालांकि बाद में वार्ड सदस्य के समझाने पर शांत होकर लौट गए।

शासन ने राशन कार्ड धारकों को एक-एक किलो चना बाटने के आदेश दिए हैं, लेकिन कुछ दुकानदार इसका वितरण नहीं कर रहे हैं। कुछ अन्य दुकानदार चना देने के एवज में चावल काट रहे हैं। गुरुवार की सुबह मुहल्ला अतरपुरा की राशन दुकान पर पहुंचे कार्ड धारक फूलवती, तारावती, कुलदीप, नन्हें, समरपाल सिंह व शबाना खातून, फूलजहां इत्यादि ने राशन विक्रेता पर एक-एक किलो चावल काटकर चना देने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया। उनका कहना था कि वह चावल व चना दोनों पूरा देने की मांग कर रहे थे लेकिन नहीं देने पर उन्हें प्रदर्शन कर क्षेत्रीय वार्ड सदस्य को बुलाना पड़ा। इधर नगर पालिका परिषद के वार्ड सदस्य अरविद यादव ने बताया कि उन्होंने राशन विक्रेता से बात कर नाराज कार्ड धारकों को राशन दिया गया। उसके बाद वह शांत होकर लौट गए। इधर राशन विक्रेता हरीश ने बताया कि कुछ कार्डधारकों को बहकाकर प्रदर्शन कराया गया था। यदि ऐसा होता तो कुछ कार्ड धारक ही शिकायत क्यों करते ? इधर एसडीएम विवेक यादव ने बताया कि शिकायत मिलने पर जांच कराकर कार्रवाई कराई जाएगी।

chat bot
आपका साथी