जनपदवासियों को 433 करोड़ की सौगात दे गए मुख्यमंत्री

अमरोहा बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपदवासियों को 433 करोड़ रुपये की सौगात दी।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 11:53 PM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 11:53 PM (IST)
जनपदवासियों को 433 करोड़ की सौगात दे गए मुख्यमंत्री
जनपदवासियों को 433 करोड़ की सौगात दे गए मुख्यमंत्री

अमरोहा: बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपदवासियों को 433 करोड़ रुपये की सौगात दी। 31 परियोजनाओं का बटन दबाकर लोकार्पण व शिलान्यास किया। इनके अलावा विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र बांटे। इस बीच उन्होंने कहा कि विकास व कानून के राज से भाजपा फिर से सत्ता में आएगी। इन कामों का फायदा आप सभी को मिलेगा। इसलिए आह्वान करता हूं कि सोच-समझकर निर्णय लें। छह माह प्रदेश की तकदीर और तस्वीर बदलने के लिए काफी महत्वपूर्ण हैं।

जोया रोड स्थित नई पुलिस लाइन के मैदान में जनसभा स्थल पर 13 परियोजनाओं का लोकार्पण व 18 का शिलान्यास करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछली सरकारों ने विकास कागजों में किया लेकिन, भाजपा सरकार ने उसको धरातल पर उतारा है। 433 करोड़ से जनपद का विकास होगा। रास्तों की कनेक्टिविटी बनेगी और आवागमन आसान हो जाएगा। भाजपा के विधायक व मंत्री विकास के बारे में सोचते हैं लेकिन, सपा के नहीं सोचते। इन परियोजनाओं का किया लोकार्पण परियोजना का नाम-------------------लागत करोड़ में

1- राजकीय आइटीआइ गजस्थल- 6.71

2- अमरोहा मंडी समिति में 500 मीट्रिक टन गोदाम-4.64

3- 33/11 केवी बिजलीघर नगला खादर-3.42

4- 33/11 केवी बिजलीघर जलालपुर कलां-3.15

5- 33/11 केवी बिजलीघर डींगरा-1.78

6- जिला संयुक्त चिकित्सालय में पीएम केयर फंड से बने ऑक्सीजन प्लांट-1.5965

7- बछरायूं अस्पताल में पीएम केयर फंड से बने आक्सीजन प्लांट-1.5279

8- ग्राम बस्तापुर में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण-1.38

9- मछरिया ग्राम पेयजल योजना-0.99

10- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हसनपुर में विधायक निधि से आक्सीजन प्लांट की स्थापना-0.92

11- वारसाबाद में मल्टीपरपज सीड स्टोर एंड टेक्नालॉजी डिसेमिनेशन केंद्र का निर्माण कार्य-0.80

12- नवीन राजकीय हाईस्कूल पट्टी खादर का निर्माण कार्य-0.6951

13- वन स्टॉप सेंटर का निर्माण-0.4869 इन परियोजनाओं का किया शिलान्यास परियोजना का नाम-------------------------लागत करोड़ में 1- पुलिस लाइन के आवासीय व अनावासीय भवनों का निर्माण कार्य-267.4700

2- 132 केवी उपकेंद्र चचौरा हसनपुर का निर्माण कार्य- 45.3200

3- गांव सोहत में राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय की स्थापना-23.9200

4- नवीन मंडी स्थल में मैंगो एवं वेजिटेबल इंटीग्रेटेड पैक हाउस का निर्माण-14.4300

5- हसनपुर क्षेत्र में अग्निशमन केंद्र की स्थापना-13.54

6- हसनपुर तहसील भवन का निर्माण-8.9700

7- रहरा थाने के अनावासीय भवनों का निर्माण-7.9254

8- रहरा थाने के आवासीय भवनों के निर्माण का कार्य-5.7049

9- 33/11 केवी बिजलीघर फौंदापुर-4.2100

10- आइटीआइ रहरई गंगेश्वरी के परिसर में इंडोर सपोर्ट हॉल, मीटिग हाल, वर्कशॉप, पुस्तकालय, सीसीरोड व साइकिल स्टैंड का निर्माण कार्य-2.1665

11- जिला पंचायत रिसोर्स सेंटर- 2.0800

12- थाना अमरोहा में 48 कर्मियों के लिए हास्टल, बैरक व एक विवेचना कक्ष का निर्माण-1.8522

13- थाना सैदनगली में 32 कर्मियों के लिए हास्टल, बैरक व एक विवेचना कक्ष का निर्माण-1.4826

14- थाना मंडी धनौरा में 16 कर्मियों के लिए हास्टल, बैरक व एक विवेचना कक्ष का निर्माण कार्य-1.0177

15- थाना डिडौली में 16 कर्मियों के लिए हास्टल, बैरक व एक विवेचना कक्ष का निर्माण कार्य-1.0177

16- बछरायूं थाने में 16 कर्मियों के लिए हास्टल, बैरक एवं एक विवेचना कक्ष का निर्माण 1.0177

17- हसनपुर थाने में 16 कर्मियों के लिए हास्टल, बैरक व एक विवेचना कक्ष का निर्माण-1.0177

18- आदमपुर थाने में 32 क्षमता के लिए हास्टल, बैरक व एक विवेचना कक्ष का निर्माण-1.4826

इनको बांटे प्रमाण पत्र

1- पंचायत चुनाव के दौरान कोरोना से मृत्यु पर मुकेश पत्नी स्व.सोरन सिंह को 30 लाख रुपये की अनुग्रह धनराशि का चेक दिया।

2- पंचायत चुनाव के दौरान मृत्यु होने पर प्रीति पत्नी स्वर्गीय अरुण कुमार को मृतक आश्रित के रूप में शिक्षक पद पर नियुक्ति प्रमाण पत्र व 30 लाख की अनुग्रह धनराशि का स्वीकृति प्रमाण पत्र दिया।

3- पीएम आवास योजना शहरी के अंतर्गत लाभार्थी गीता व गुलेराना परवीन को 2.50-2.50 लाख रुपये का स्वीकृति प्रमाण पत्र दिया।

4- पीएम आवास योजना ग्रामीण के तहत सर्वेश देवी व उपासना को 1.20-1.20 लाख रुपये का स्वीकृति प्रमाण पत्र दिया।

5- प्रिंयाशी व सूर्या को सीसीएल मसाला के लिए एक-एक लाख रुपये की अनुदान राशि का चेक दिया।

6- मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना योजना के तहत हाजरा व रेखा को पांच-पांच लाख रुपये की धनराशि का स्वीकृति प्रमाण पत्र दिया गया।

7- पीएम रोजगार सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत रेडीमेट गारमेंट्स के कार्य के लिए मंजीत छावड़ा को 25 लाख व एक जनपद एक उत्पाद वित्त पोषण योजना के तहत रेडीमेड गारमेंट्स के कार्य के लिए बाबू खान अंसारी को 30 लाख रुपये का ऋण वितरित किया गया।

8- मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के तहत सूर्यांश सिंह व रूपांकर को 12-12 हजार रुपये का लाभ दिया गया।

9-कन्या सुमंगला योजना के तहत खुशी त्यागी व आंचल को 5-5 हजार रुपये की अनुग्रह धनराशि का स्वीकृति प्रमाण पत्र दिया गया।

10- आयुष्मान भारत पीएम जन आरोग्य योजना के तहत दिलजानी व संजय शर्मा को लाभान्वित करने का प्रमाण पत्र दिया गया।

11- मुख्यमंत्री माटी कला टूल किट वितरण योजना के तहत सुनीता व संजय को मिट्टी के बर्तन निर्माण के लिए 18-18 हजार रुपये की धनराशि के स्वीकृति प्रमाण पत्र दिए गए।

12- लाभार्थी तृप्ति अग्रवाल व साक्षी गुप्ता की पोषण अभियान के तहत गोदभराई की गई।

chat bot
आपका साथी