मुख्यमंत्री के सामने किसानों की समस्या रखेगी भाकियू भानू : दिवाकर

गजरौला खादर क्षेत्र के गांव चकनवाला में भारतीय किसान यूनियन भानू की पंचायत का आयोजन किया ग

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Sep 2021 12:31 AM (IST) Updated:Mon, 20 Sep 2021 12:31 AM (IST)
मुख्यमंत्री के सामने किसानों की समस्या रखेगी भाकियू भानू : दिवाकर
मुख्यमंत्री के सामने किसानों की समस्या रखेगी भाकियू भानू : दिवाकर

गजरौला : खादर क्षेत्र के गांव चकनवाला में भारतीय किसान यूनियन भानू की पंचायत का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चौधरी दिवाकर सिंह ने कहा कि 22 सितंबर को होने वाले प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम में किसानों की समस्याओं को रखने के लिए पांच सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल मिलेगा। इस दौरान पंचायत में किसानों की बिजली बिल, तहसील में भ्रष्टाचार समेत अन्य समस्याओं पर भी विचार-विमर्श किया गया।

पंचायत में जय चंद गुर्जर, जगपाल, योगेश, जयपाल सिंह, शीशपाल सिंह, बेगराज, धर्मवीर सिंह, विनोद प्रधान, जिले सिंह, ग्रेसिग चौधरी, निरंकार सिंह, रामपाल सिंह, मक्कार सिंह, कविता चौधरी, दयावती, सुभाष गुर्जर, राहुल कुमार, मनोज कुमार, सत्येंद्र चपराना, प्रदीप चपराना, मोनू कोली, अंकल भाटी, गौरव भाटी, विकास भाटी, हरिओम पाल, गुड्डू गुर्जर , छत्रपाल सिंह महेश बंसल राजू चौहान समर पाल सैनी राजपाल चपराना दयाराम नागर आदि मौजूद रहे। आदमपुर पुलिस कर रही किसानों का शोषण : महेश

आदमपुर : त्रिमूर्ति धाम पातालेश्वर शिव मंदिर आदमपुर पर आयोजित भाकियू की मासिक पंचायत में तहसील अध्यक्ष ठाकुर महेश सिंह ने कहा आदमपुर पुलिस तथा गांव के कुछ लोगों द्वारा लकड़ी ठेकेदार हेमराज का शोषण किया जा रहा है। पुलिस की कार्य शैली किसानों के प्रति बेहतर नहीं है। बिचौलियों का बोलबाला हो रहा है। प्रभारी निरीक्षक जयवीर सिंह ने किसानों के बीच पहुंचकर उनकी समस्याएं सुनीं तथा कहा कि वह दस दिन पहले ही आए हैं। किसानों की सभी समस्याओं को हल कराया जाएगा। किसानों ने चीनी मिलों का पेराई सत्र अक्टूबर माह में शुरू कराने तथा गन्ने का रेट 450 रुपये प्रति क्विटल घोषित करने की मांग की। कहा कि तीन कृषि कानूनों को किसान किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं करेंगे। उधर इसी बीच भाकियू की टोपी पहनकर शराब पीकर आए एक व्यक्ति ने बैठक में हंगामा कर दिया। भाकियू पदाधिकारियों व पुलिस ने बामुश्किल मामला शांत किया। बैठक में ब्लाक अध्यक्ष टीटू त्यागी, चैधरी सुरेश सिंह, विजेंद्र सिंह, सुरेश कश्यप, निगम त्यागी, शीशपाल सिंह, करन सिंह, राजेंद्र सिंह राणा आदि ने भी अपने विचार प्रकट किए।

chat bot
आपका साथी