इंटरनेट मीडिया पर पूर्व विधायक का आडियो वायरल

संस गजरौला इंटरनेट मीडिया पर एक पूर्व विधायक का आडियो वायरल हुआ है। इसमें वह गाली भी दे रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 10 Oct 2021 12:03 AM (IST) Updated:Sun, 10 Oct 2021 12:44 AM (IST)
इंटरनेट मीडिया पर पूर्व विधायक का आडियो वायरल
इंटरनेट मीडिया पर पूर्व विधायक का आडियो वायरल

संस, गजरौला : इंटरनेट मीडिया पर एक पूर्व विधायक का आडियो वायरल हुआ है। इसमें वह गाली-गलौज करते हुए लोगों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं। शनिवार को वायरल हुआ आडियो हसनपुर क्षेत्र के गांव साथलपुर का चार-पांच दिन पुराना बताया गया है। बताते हैं कि गांव के कुछ युवा सरकारी तालाब की जमीन पर महाराणा प्रताप की प्रतिमा लगा रहे थे। इस दौरान पूर्व विधायक हरपाल सिंह पहुंच गए और उन्होंने युवकों को सरकारी जगह पर बिना परमीशन के प्रतिमा लगाने से मना किया। वायरल हुए आडियो में वह एक बार गाली भी दे रहे हैं। उन्होंने सभी महापुरुषों को एक समान का दर्जा देने की बात भी कही। लेकिन, महाराणा प्रताप की मूर्ति लगाने वाले लोगों का आरोप है कि पूर्व विधायक द्वारा अपमान किया गया है। इधर, पूर्व विधायक हरपाल सिंह का कहना है कि उन्होंने किसी भी महापुरुष का अपमान नहीं किया है। बिना अनुमति के मूर्ति लगाने से गांव का माहौल न बिगड़े। इसलिए उन्हें समझा रहे हैं। उन पर लगाए गए आरोप निराधार हैं। देशी शराब में पानी मिलाते सेल्समैन पकड़ा

संसू, उझारी : आबकारी निरीक्षक जेके कुलश्रेष्ठ के नेतृत्व में गठित टीम ने शनिवार को उझारी में देशी शराब की दुकान पर छापेमारी की। सेल्समैन काविद्र निवासी सुल्तानपुर मौलवी थाना गजरौला शराब के पव्वों में पानी मिलाते हुए मिला। टीम ने सेल्समैन को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। आबकारी निरीक्षक जेके कुलश्रेष्ठ ने बताया कि सेल्समैन को शराब में पानी मिलाते हुए हिरासत में लेकर कार्रवाई की गई है। चार दिन बाद भी नहीं हुई बस में जिदा जली महिला की शिनाख्त

गजरौला : रोडवेज बस में लगी आग में जिदा जलकर मौत की नींद सोने वाली महिला की चार दिन भी शिनाख्त नहीं हुई है।

चार दिन पूर्व में एक रोडवेज बस में आग लगने के बाद वह खाई में पलट गई । हादसे में एक महिला यात्री की जिदा जलकर मौत हो गई थी। घटना की शिकार हुई महिला के साथ बस में सवार होकर सफर तय करने वाली सम्भल के गांव शहबाजपुर निवासी शकीना बेगम ने बताया था कि मृतका ने अपने मायका हसनपुर बताया था। लेकिन, इसके बाद भी अभी तक उसकी कोई शिनाख्त नहीं हुई है। प्रभारी निरीक्षक एसके वर्मा ने बताया कि महिला की शिनाख्त नहीं हुई है। प्रयास जारी है।

chat bot
आपका साथी