पर्स में रखा एटीएम, खाते से तीन बार में निकल गए 25 हजार

जेएनएन, गजरौला। साइबर अपराध की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। इसी क्रम में एक बार फिर से लैब स

By JagranEdited By: Publish:Thu, 07 Jan 2021 12:28 AM (IST) Updated:Thu, 07 Jan 2021 12:28 AM (IST)
पर्स में रखा एटीएम, खाते से तीन बार में निकल गए 25 हजार
पर्स में रखा एटीएम, खाते से तीन बार में निकल गए 25 हजार

जेएनएन, गजरौला। साइबर अपराध की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। इसी क्रम में एक बार फिर से लैब संचालक की पुत्री खाते से फर्जी एटीएम के माध्यम से तीन बार में 25 हजार रुपये की रकम उड़ा दी। मोबाइल पर मैसेज पहुंचने पर घटना की जानकारी हुई तो होश उड़ गए। पीड़िता थाने पहुंची तो पुलिस ने भी बैंक जाने की बात कहकर टरका दिया।

नगर के मुहल्ला सुल्ताननगर निवासी पैथोलॉजी लैब संचालक शराफत अली की पुत्री इरम अल्वी दिल्ली में नौकरी करती है। उसका गजरौला में सरकारी अस्पताल के सामने स्थित पंजाब नेशनल बैंक में खाता है। एटीएम भी उसी के पर्स में रखा है लेकिन, पांच जनवरी को दोपहर में 12:52 बजे पहले दस हजार, 12:53 पर फिर दस हजार और 12:54 यानी तीसरी बार में पांच हजार रुपये की रकम फर्जी एटीएम के माध्यम से उड़ा दिए। तीन मिनट में 25 हजार रुपये निकलने के मैसेज युवती के मोबाइल पर पहुंचे तो उसके होश उड़ गए। घटना की जानकारी स्वजनों को दी। बुधवार को युवती भी घर आ गई। इसके बाद पिता के साथ थाने पहुंचकर पुलिस को तहरीर दी तो पुलिस ने पहले बैंक जाने की बात कहकर टरका दिया। बाद में पीड़ित पक्ष के लोग बैंक के लिए चले गए। एसएसआइ प्रमोद पाठक ने बताया कि घटना संज्ञान में आई थी। लेकिन, उन्हें पहले बैंक जाने के लिए कहा गया था। चूंकि बैंक के माध्यम से पैसे कहां से निकला। इसके बारे में जानकारी दी जाती है। अमरोहा में भाजपा नेता पूरन सिंह सैनी की फेसबुक आइडी हैक कर साइबर ठगों ने परिचितों से रुपये की मांग की। इस मामले में भी रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

chat bot
आपका साथी