खांसी, जुकाम व बुखार के मरीज चिह्नित करेंगी आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता

जोया संचारी रोग नियंत्रण माह के तहत शनिवार की सुबह दस बजे से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जोया में बैठक हुई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Jul 2020 12:03 AM (IST) Updated:Sun, 05 Jul 2020 12:03 AM (IST)
खांसी, जुकाम व बुखार के मरीज चिह्नित करेंगी आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता
खांसी, जुकाम व बुखार के मरीज चिह्नित करेंगी आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता

जोया: संचारी रोग नियंत्रण माह के तहत शनिवार की सुबह दस बजे से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जोया में जिला सर्विलांस स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.विनोद कुमार ने एएनएम, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व आशाओं को प्रशिक्षण दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि 5 से 15 जुलाई तक सभी एएनएम, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व आशा घर-घर पहुंचकर खांसी, जुकाम, बुखार वाले संक्रमित रोगियों को चिन्हित कर उनके सैंपल कराएंगी। इसके अलावा उन्होंने कोरोना से बचाव के तरीके बताएंगी। इस अवसर पर सीएचसी प्रभारी डॉ. सुखदेव सिंह, डॉ. जितेंद्र सिंह, डॉ. कामेंद्र सिंह, अब्दुल कादिर, विद्यावती सैनी आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी