फर्जी दस्तावेज से शराब तस्करों की जमानत कराने वाला गिरफ्तार

अमरोहा फर्जी दस्तावेज के सहारे शराब माफिया की जमानत कराने वाले आरोपित को डेढ़ साल बाद गिरफतार किया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 10:45 PM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 10:45 PM (IST)
फर्जी दस्तावेज से शराब तस्करों की जमानत कराने वाला गिरफ्तार
फर्जी दस्तावेज से शराब तस्करों की जमानत कराने वाला गिरफ्तार

अमरोहा : फर्जी दस्तावेज के सहारे शराब माफिया की जमानत कराने वाले आरोपित को डेढ़ साल बाद नगर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से कंप्यूटर, फर्जी आधार व पैन कार्ड भी बरामद किए हैं। उस पर अमरोहा पुलिस ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।

सोमवार रात नगर कोतवाली प्रभारी आरपी शर्मा, एसआइ सुनील मौर्य व रजनीश कुमार के अलावा सिपाही आनंद तोमर, अंकुर कुमार व दीपक कुमार के साथ गश्त पर थे। उन्होंने लगभग एक बजे टीपीनगर चौराहा के पास स्थित शराब की दुकान के पास एक व्यक्ति को जाते देखा। रात में रोक कर पूछताछ की तो वह भागने लगा। दौड़ा कर पकड़ लिया। उसके पास एक कंप्यूटर व बैग मिला। कोतवाली लाकर पूछताछ की गई तो आरोपित ने अपना नाम सुखवीर सिंह निवासी गली नं-3 गोविदनगर थाना कटघर जनपद मुरादाबाद बताया। बैग में पुलिस को 32 फर्जी आधार कार्ड व 12 फर्जी पैन कार्ड मिले।

पूछताछ में उसने बताया कि वर्ष 2019 में डिडौली पुलिस द्वारा अवैध शराब से लदा ट्रक पकड़ा गया था। रविद्र सिंह, निवासी गंगाना, थाना बरौदा, जिला सोनीपत व उमेश निवासी खानपुर कलां, थाना गोहाना जिला सोनीपत, हरियाणा भी गिरफ्तार हुए थे। बताया कि उसने ही अपने साथियों के साथ मिलकर फर्जी दस्तावेज के माध्यम से दोनों आरोपितों व ट्रक की जमानत कराई थी।

इस बारे में प्रभारी निरीक्षक आरपी शर्मा ने बताया कि सुखवीर सिंह गैंग बनाकर काम करता है। इसके छह साथियों को पहले ही जेल भेजा जा चुका है। बताया सुखवीर सिंह फरार चल रहा था। उस पर 25 हजार रुपये का इनाम था। मंगलवार को आरोपित को जेल भेज दिया गया है।

chat bot
आपका साथी