नशा कारोबारियों पर अमरोहा पुलिस का शिकंजा

जागरण संवाददाता, अमरोहा: नगर कोतवाली क्षेत्र में स्मैक व चरस बेचने वाले गैंग के गुर्गों की धरपकड़ के

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Oct 2020 12:25 AM (IST) Updated:Fri, 30 Oct 2020 12:25 AM (IST)
नशा कारोबारियों पर अमरोहा पुलिस का शिकंजा
नशा कारोबारियों पर अमरोहा पुलिस का शिकंजा

जागरण संवाददाता, अमरोहा: नगर कोतवाली क्षेत्र में स्मैक व चरस बेचने वाले गैंग के गुर्गों की धरपकड़ के लिए पुलिस ने अभियान चलाया। बुधवार रात तीन बजे तक चले अभियान में पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से स्मैक व चरस बरामद की है। कई साथियों के नाम भी बताएं हैं। आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जेल भेज दिया है।

इन दिनों नगर कोतवाली क्षेत्र में स्मैक व चरस की बिक्री करने वाला गैंग सक्रिय है। कई मुहल्लों में स्मैक की बिक्री की जा रही थी। बुधवार को प्रभारी निरीक्षक रविद्र सिंह को सूचना मिली कि मुहल्ला सराय कोहना व नल नई बस्ती में कुछ लोग स्मैक व चरस की बिक्री कर रहे हैं। लिहाजा रात उन्होंने गैंग की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया। इस क्रम में पुलिस ने कई संदिग्धों के घर छापा मारा, लेकिन वह हाथ नहीं लगे। परंतु रात तीन बजे तक चले अभियान में पुलिस ने मुहल्ला सराय कोहना निवासी मोईनुद्दीन उर्फ छोटे नेता को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 304 ग्राम चरस बरामद कर ली। उसके बाद मुहल्ला नल नई बस्ती निवासी फहीम के घर छापा मारा तो उसके पास से पुलिस ने 450 मिलग्राम स्मैक, पांच ग्राम स्मैक कटिग पाउडर व 130 ग्राम चरस मिली। यहां से पुलिस ने मुहल्ला नई बस्ती निवासी सानू उर्फ मोहम्मद हसन के घर छापा मार कर उसे भी गिरफ्तार कर लिया। सानू के पास से 220 ग्राम चरस मिली। प्रभारी निरीक्षक रविद्र सिंह ने बताया कि पकड़े गए तीनों आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जेल भेज दिया है। बरामद नशीले पदार्थों की कीमत लगभग 60 हजार रुपये है। जिनसे आरोपित तीन गुना कीमत पर बेचने की तैयारी कर रहे थे।

chat bot
आपका साथी