भूमि अधिग्रहण में लापरवाही पर दो एक्सईएन को प्रतिकूल प्रविष्टि

अमरोहा अपर आयुक्त प्रशासन मुरादाबाद बीएन यादव ने बुधवार को मध्य गंगा नहर (द्वितीय चरण) की समीक्षा की।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Oct 2021 11:36 PM (IST) Updated:Wed, 13 Oct 2021 11:36 PM (IST)
भूमि अधिग्रहण में लापरवाही पर दो एक्सईएन को प्रतिकूल प्रविष्टि
भूमि अधिग्रहण में लापरवाही पर दो एक्सईएन को प्रतिकूल प्रविष्टि

अमरोहा: अपर आयुक्त प्रशासन मुरादाबाद बीएन यादव ने बुधवार को मध्य गंगा नहर (द्वितीय चरण) के निर्माण से संबंधित सिचाई विभाग के अधिकारियों की बैठक ली। कहा योजना दिसंबर, 2021 तक पूर्ण होनी चाहिए। एक माह के अंदर जमीन अधिग्रहण कर नहर का निर्माण कार्य पूरा होना चाहिए। इसमें लापरवाही बरतने पर जेल भेजने की कार्रवाई होगी। लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति नहीं पाए जाने पर उन्होंने दो एक्सईएन को प्रतिकूल प्रविष्टि जारी करने के निर्देश दिए।

कलक्ट्रेट स्थित गांधी सभागार में उन्होंने अधीक्षण अभियंता, अधिशासी अभियंता, सहायक अभियंता, जूनियर इंजीनियर बुलंदशहर, चंदौसी, गढ़मुक्तेश्वर, मुरादाबाद, अमरोहा, हरिद्वार, हापुड़, सम्भल आदि की बैठक लेते हुए कहा अधिकारी व कर्मचारी कार्य के प्रति गंभीर नहीं हैं। इसलिए योजना अभी तक पूर्ण नहीं हो पाई है। अब बातों से काम नहीं चलेगा। इसके लिए कार्य करें। धरातल पर जाकर स्थित देखें। अगर कहीं पर कोई परेशानी है तो उसके बारे में अवगत कराएं। ताकि समय रहते उसका निस्तारण किया जा सके। इसके लिए संबंधित एसडीएम से संपर्क करें।

अपर आयुक्त ने कहा कि नहर के लिए 186 .767 हेक्टेयर जमीन खरीदी जानी थी लेकिन, अभी तक केवल 62.989 हेक्टेयर भूमि ही खरीदी गई है। अवशेष भूमि 123.778 हेक्टेयर का अधिग्रहण जल्द किया जाए। उन्होंने नहर खंड 16 चंदौसी व खण्ड 10 बुलंदशहर के एक्सईएन को लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति न कर पाने पर प्रतिकूल प्रविष्टि जारी करने के निर्देश दिए हैं। तहसील अमरोहा में छह प्रकरण लंबित होने के कारण एक सप्ताह में कार्रवाई कर रिपोर्ट पेश करने को कहा है।

आयुक्त ने कहा है कि जिस स्तर पर प्रकरण लंबित हैं उसकी गंभीरता पूर्वक रेगुलर मानीटरिग एसडीएम द्वारा की जाए। तहसील अमरोहा खंड 10 के ग्राम सलारपुर खालसा में 15 दिन से लेखपाल के स्तर से अनुमोदन का प्रस्ताव लंबित है। एसडीएम जांच कर लेखपाल पर कार्रवाई करें। उन्होंने सभी एक्सईएन को ग्राम व कृषक वार विवरण उपलब्ध कराने को कहा है। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी विनय कुमार सिंह, एसडीएम सदर विजय शंकर मिश्र, एसडीएम हसनपुर संजय बंसल, एसडीएम धनौरा मांगेराम चौहान व एसडीएम नौगावां सादात अशोक कुमार शर्मा आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी