मास्क संग शारीरिक दूरी अपनाएं कोरोना को भगाएं

सेवा में, श्री मान जिलाधिकारी महोदय अमरोहा कोरोना प्राणघातक संक्रमण है व इससे बचाव ही इसकी

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Oct 2020 06:47 PM (IST) Updated:Tue, 27 Oct 2020 06:47 PM (IST)
मास्क संग शारीरिक दूरी अपनाएं कोरोना को भगाएं
मास्क संग शारीरिक दूरी अपनाएं कोरोना को भगाएं

सेवा में,

श्री मान जिलाधिकारी महोदय

अमरोहा

कोरोना प्राणघातक संक्रमण है व इससे बचाव ही इसकी दवा है। यह रोग चीन के वुहान शहर से शुरू हो कर पूरे विश्व में फैल गया। कोरोना एक वायरस जनित रोग है। इसने महामारी का रूप ले लिया है। समस्त संसार में यह तबाही मचा रहा है। कोरोना से बचाव करने में ही समझदारी है, क्योंकि यह एक संक्रामक रोग है। जो बहुत ही तेजी से एक मनुष्य से दूसरे में फैलता है। डब्लूएचओ ने कुछ सावधानियों संग इस रोग से बचाव करने के निर्देश दिए है। शारीरिक दूरी, मास्क व हैंडवाश कोरोना से बचाव को प्रोटोकॉल है। कोरोना वायरस बीमारी के पता चलने के बाद विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार सूखी खांसी, सांस लेने मे तकलीफ जैसी समस्या इसके प्रमुख और प्रारंभिक लक्षण है। संक्रमित को छींक आने पर छींक के कणों के कारण यह वायरस हवा मे फैल जाते है। इससे संपर्क मे आने वाले व्यक्ति को यह संक्रमण आसानी से अपनी चपेट में ले सकता है। कोरोना से बचाव के लिए हमें बहुत सावधानियां बरतनी है। घर से निकलते समय मास्क व सैनिटाइजर का प्रयोग करे। यदि आप मास्क लगाते हैं तो इसके संक्रमण के खतरे को 80 प्रतिशत तक कम किया जा सकता है। अगर आप बाहर से घर आते है तो सबसे पहले हैंडवाश करें। भीड़- भाड़ वाली जगह पर जाने से बचें या मास्क का प्रयोग करें। सरकार ने देश को अनलॉक कर दिया है मगर वैक्सीन आने तक गाइड लाइन का अनुपालन करें।

रुद्राक्षी अग्रवाल, ब्लू बर्ड इंटर नेशनल स्कूल, मंडी धनौरा।

chat bot
आपका साथी