एडीजी व आइजी ने उपचुनाव की तैयारियों का जायजा लिया

अमरोहा अपर पुलिस महानिदेशक अविनाश चंद्र ने कहा उपचुनाव शांतिपूर्वक संपन्न कराने में कतई ढिलाई न बरती जाए।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Oct 2020 06:54 PM (IST) Updated:Mon, 26 Oct 2020 06:54 PM (IST)
एडीजी व आइजी ने उपचुनाव की तैयारियों का जायजा लिया
एडीजी व आइजी ने उपचुनाव की तैयारियों का जायजा लिया

अमरोहा : अपर पुलिस महानिदेशक अविनाश चंद्र ने कहा उपचुनाव शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए कतई ढिलाई न बरती जाए। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाने चाहिए। मतदान केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहना चाहिए। उन्होंने पुलिस महानिरीक्षक रमित शर्मा व एसपी डॉ. विपिन ताडा के साथ मिलकर मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर जरूरी दिशा-निर्देश दिए।

सोमवार दोपहर बाद एडीजी व आइजी अमरोहा पहुंचे थे। यहां एसपी डॉ. विपिन ताडा के साथ मिलकर पहले दोनों अफसर डिडौली कोतवाली क्षेत्र के गांव अम्हेड़ा पहुंचे। यहां मदरसा अल जामिया ताहिरा व इंग्लिश मीडियम मॉडल प्राइमरी स्कूल अम्हेड़ा में बने मतदान केंद्र की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इसके बाद सुरक्षा व्यवस्था हेतु डब्ल्यूटीएम डिग्री कालेज में ठहरे पीएसी बल व हिल्टन कान्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में अर्धसैनिक बल के ठहरने की मूलभूत सुविधाओं का निरीक्षण किया। उसके बाद नौगावां सादात विधानसभा क्षेत्र में कई गांव में घूम कर मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

इसके बाद एसपी कार्यालय सभागार में अधीनस्थों की बैठक ली तथा उपचुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए दिशा-निर्देश दिए। कहा कोविड-19 के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए विधानसभा उपचुनाव शांतिपूर्ण व निष्पक्ष कराएं। किसी प्रकार की ढिलाई न बरती जाए। चुनाव को प्रभावित करने वाले संभावित तत्वों को चिह्नित कर उनके खिलाफ कार्रवाई करें। एसपी ने बताया सुरक्षा के मद्देनजर सभी तैयारियां दुरुस्त कर ली गई हैं।

chat bot
आपका साथी