इधर सड़कों का प्रस्ताव, उधर मांग लिया इस्टीमेट

अमरोहा सड़क निर्माण के लिहाज से गुरुवार को उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का अमरोहा दौरा सफल रहा।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Sep 2020 07:31 PM (IST) Updated:Thu, 24 Sep 2020 08:30 PM (IST)
इधर सड़कों का प्रस्ताव, उधर मांग लिया इस्टीमेट
इधर सड़कों का प्रस्ताव, उधर मांग लिया इस्टीमेट

अमरोहा: सड़क निर्माण के लिहाज से गुरुवार को उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का अमरोहा दौरा जिले के लोगों के लिए फायदेमंद रहा। जनप्रतिनिधियों ने उनसे एक या दो नहीं बल्कि 21 सड़कों के निर्माण के लिए सहमति प्राप्त करा ली। इसमें सबसे ज्यादा मंडी धनौरा विधायक राजीव तरारा द्वारा मांगी गई 21 सड़क हैं। इनमें दिवंगत कैबिनेट मंत्री के पुराने प्रस्ताव पर 14 सड़कों के निर्माण की स्वीकृति भी मिल गई है। इधर प्रस्ताव दिया गया और उधर इस्टीमेट मांग लिया गया।

गुरुवार को अमरोहा आए उपमुख्यमंत्री श्री मौर्य से जनप्रनिधियों ने अपने क्षेत्र के लोगों की सहूलियत के लिए खूब काम लिया। इस क्रम में मंडी धनौरा विधायक राजीव तरारा बाजी मार ले गए। उन्होंने सबसे ज्यादा 21 सड़कों का निर्माण कराए जाने की मांग उपमुख्यमंत्री से की थी। इस पर उन्होंने सहमति देते हुए लोनिवि के अफसरों को प्रस्ताव बनाकर भेजने के लिए निर्देशित किया। वहीं नौगावां सादात विधानसभा क्षेत्र में दिवंगत कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान की पत्नी संगीता चौहान ने भी 14 सड़कों का निर्माण कराए जाने की मांग की थी। श्री मौर्य ने तुरंत ही उनकी मांग को भी स्वीकृति दे दी। बता दें कि स्व. चेतन चौहान इस संबंध में पहले ही मांग कर चुके थे। जबकि जिलाध्यक्ष ब्रजेश चौधरी द्वारा भी 12 नई सड़क व चौड़ीकरण का प्रस्ताव रखा गया था। उपमुख्यमंत्री ने उन्हें भी स्वीकृति दे दी। एक्सईएन कृष्णवीर सिंह ने बताया कि जल्दी ही प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा जाएगा।

chat bot
आपका साथी