राशन नहीं लेने वाले 5,586 लोगों के कार्ड निरस्त

अमरोहा जनपद में पूर्ति विभाग ने 5586 राशनकार्ड निरस्त कर दिए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Jul 2021 11:18 PM (IST) Updated:Sun, 25 Jul 2021 11:18 PM (IST)
राशन नहीं लेने वाले 5,586 लोगों के कार्ड निरस्त
राशन नहीं लेने वाले 5,586 लोगों के कार्ड निरस्त

अमरोहा : जनपद में पूर्ति विभाग ने 5586 राशनकार्ड निरस्त कर दिए हैं। डीएम के आदेश के बाद यह कार्रवाई की गई है। 2100 राशन कार्ड और चिह्नित किए गए हैं। डीएसओ ने इनके निरस्तीकरण की संस्तुति रिपोर्ट जिलाधिकारी के पास भेजी है। उनकी अनुमति मिलते ही इनको भी निरस्त किया जाएगा।

जनपद में कुल 3,29,249 राशन कार्डधारक हैं। इनमें अंत्योदय कार्डधारकों की संख्या 20,532 है जबकि, पात्रगृहस्थी कार्डधारक 3,08,717 हैं। प्रत्येक माह सभी कार्डधारकों के लिए पूर्ति विभाग राशन उपलब्ध करा रहा है। जनवरी माह से 5586 कार्डधारक दुकान से राशन नहीं ले रहे थे। बता दें कि कुछ दिन पहले विभागीय अफसरों ने सप्लाई चेन मैनेजमेंट पोर्टल की समीक्षा की। इसमें उपरोक्त कार्डधारकों द्वारा कोई ट्रांजेक्शन नहीं किया गया था।

विभाग ने इनको निरस्त करने की संस्तुति की थी और रिपोर्ट डीएम के लिए भेज दी। जिलाधिकारी बालकृष्ण त्रिपाठी के अनुमति देते ही विभाग ने उनको निरस्त कर दिया है। समीक्षा में 2100 कार्डधारक और ऐसे मिले हैं जो राशन नहीं ले रहे हैं। उनके कार्डों को निरस्त करने के लिए डीएम के पास रिपोर्ट भेजी गई है। विभाग को ये है शक

जो लोग राशन प्राप्त नहीं कर रहे हैं वे दूसरे जनपदों को चले गए हैं या फिर कार्ड ऐसे लोगों के बनाए गए हैं जिन्हें खाद्यान्न की आवश्यकता नहीं है। बहरहाल विभाग ने सभी ऐसे कार्डों को निरस्त कराने की कार्रवाई शुरू की है।

डीएम के आदेश पर पांच हजार से अधिक राशन कार्ड निरस्त कर दिए गए हैं। 2100 को निरस्त करने के लिए जिलाधिकारी के पास रिपोर्ट भेजी गई है। उनके अनुमति देते ही इन कार्डों को भी निरस्त कर दिया जाएगा।

पूरन सिंह चौहान, जिला पूर्ति अधिकारी।

chat bot
आपका साथी