30 लोगों ने दर्ज कराई आरक्षण आवंटन पर आपत्तियां

अमरोहा जेएनएन जनपद के ब्लॉक कार्यालयों में चस्पा की गई आरक्षण आवंटन सूची पर अब तक 30 अ

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Mar 2021 01:27 AM (IST) Updated:Fri, 05 Mar 2021 01:27 AM (IST)
30 लोगों ने दर्ज कराई आरक्षण आवंटन पर आपत्तियां
30 लोगों ने दर्ज कराई आरक्षण आवंटन पर आपत्तियां

अमरोहा, जेएनएन : जनपद के ब्लॉक कार्यालयों में चस्पा की गई आरक्षण आवंटन सूची पर अब तक 30 आपत्तियां आ चुकी हैं। कालाखेड़ा उर्फ कलालखेड़ा के ग्रामीणों ने जहां डीपीआरओ को ज्ञापन सौंपकर सीट बदलने की मांग की है वहीं, भाजपा नेता ने डीएम से मुलाकात कर कहा है कि गांव में अनुसूचित जाति की महिला है। इसलिए सीट न बदली जाए।

प्रशासन ने जिला पंचायत, क्षेत्र पंचायत व ग्राम पंचायतों के आरक्षण आवंटन की कार्रवाई पूरी कर ली है और उसकी सूचियां सभी जगह चस्पा कर दी हैं। जिन्हें देखने के बाद लोग आपत्तियां दर्ज करा रहे हैं। यहां बता दें कि आपत्तियां दस मार्च तक ही दर्ज हो सकती हैं। इसके बाद उनका निस्तारण किया जाएगा। दो दिन के भीतर 30 लोग आपत्तियां दर्ज करा चुके हैं। इधर गुरुवार को कालाखेड़ा उर्फ कलालखेड़ा के तमाम ग्रामीण जिला पंचायत राज अधिकारी से मिले और ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि गांव में कोई अनुसूचित जाति का परिवार नहीं है। इसलिए सीट को बदला जाए। उधर भाजपा के डिडौली मंडल अध्यक्ष मद वर्मा के नेतृत्व में लोगों ने डीएम से मुलाकात की। बताया कि कालाखेड़ा उर्फ कलालखेड़ा गांव में कंचन सिंह रहती हैं। वह अनुसूचित जाति से हैं लेकिन, कुछ लोग बेवजह अफवाह फैला रहे हैं कि गांव में कोई एससी वर्ग का परिवार नहीं रहता है। इसलिए सीट स्थिर रहनी चाहिए। इस दौरान उनके साथ कंचन सिंह के अलावा छत्रपाल सिंह, नरेश कुमार, जयपाल सिंह, रामकरन सिंह, मुनेश कुमार, रूमाल सिंह, उत्तम सिंह आदि मौजूद रहे। उधर, धनौरी मीर के ग्रामीणों ने डीपीआरओ कार्यालय में आपत्ति दर्ज कराई और सीट को अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित करने की मांग की।

chat bot
आपका साथी