एसपी आफिस का बाबू समेत 28 निकले कोरोना पॉजिटिव

जागरण संवाददाता अमरोहा एसपी आफिस का बाबू समेत 28 व्यक्ति जांच में कोरोना पॉजिटिव निकले

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Aug 2020 12:43 AM (IST) Updated:Fri, 14 Aug 2020 12:43 AM (IST)
एसपी आफिस का बाबू समेत 28 निकले कोरोना पॉजिटिव
एसपी आफिस का बाबू समेत 28 निकले कोरोना पॉजिटिव

जागरण संवाददाता, अमरोहा : एसपी आफिस का बाबू समेत 28 व्यक्ति जांच में कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। जिसमें 21 व्यक्ति सरकारी लैब, 03 एंटीजन, दो-दो ट्रूनेट और निजी लैब की जांच में संक्रमित है। स्वास्थ्य विभाग ने सरकारी गाइडलाइन अनुसार संक्रमितों को इलाज के लिए कोविड अस्पताल में भर्ती कराया है। जिले में कोरोना केसों की संख्या 1050 होने पर महकमे में खलबली मची है। स्वास्थ्य विभाग को सरकारी लैब की रिपोर्ट में अमरोहा, हसनपुर, गजरौला, धनौरा, जोया के 21 व्यक्ति कोरोना संक्रमित निकले हैं। जबकि निजी लैब की जांच में एक अमरोहा नगर और एक व्यक्ति हसनपुर का संक्रमित निकला है। एंटीजन की जांच में अमरोहा नगर, हसनपुर और जोया का एक-एक व्यक्ति पॉजिटिव निकला। ट्रूनेट की जांच में एसपी आफिस का बाबू, नगर के कटरा गुलाम अली का व्यक्ति संक्रमित पाया गया। संक्रमितों को सरकारी गाइडलाइन के अनुसार इलाज के लिए कोविड अस्पताल में भर्ती कराया है। संचारी रोग नियंत्रण नोडल अधिकारी डॉ. हरिदत्त नेमी ने बताया कि गुरुवार को एंटीजन, ट्रूनेट, सरकारी व निजी लैब के 1355 नमूनों की जांच रिपोर्ट मिली थी। जिसमें 28 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जबकि अन्य की रिपोर्ट निगेटिव है। कोरोना आशंकित 280 व्यक्तियों के नमूने लेकर जांच को भेजे अमरोहा : स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गुरुवार को जिलेभर से कोरोना आशंकित 280 व्यक्तियों के नमूने लेकर जांच को भेजे हैं। सभी आशंकितों को जांच रिपोर्ट आने तक होम क्वारंटाइन किया गया है। संचारी रोग नियंत्रण नोडल अधिकारी ने बताया कि अभी तक 39572 नमूनों की रिपोर्ट आ चुकी है। जिसमें 1050 पॉजिटिव, 38586 नमूनों की रिपोर्ट निगेटिव है।

chat bot
आपका साथी