जिले में 28. 68 लाख पौधे रोपकर बुलंद किया हरियाली से खुशहाली का नारा

अमरोहा जिलेभर में रविवार को वृहद पौधारोपण अभियान चलाया गया। माननीयों से लेकर अफसरों ने पौधे रोपे।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Jul 2020 11:13 PM (IST) Updated:Sun, 05 Jul 2020 11:13 PM (IST)
जिले में 28. 68 लाख पौधे रोपकर बुलंद किया हरियाली से खुशहाली का नारा
जिले में 28. 68 लाख पौधे रोपकर बुलंद किया हरियाली से खुशहाली का नारा

अमरोहा: जिलेभर में रविवार को वृहद पौधारोपण अभियान चलाया गया। माननीयों से लेकर अफसरों, स्वयंसेवी संगठनों व स्कूल संचालकों ने औषधीय, फलदायी व छायादार पौधों का रोपण हरियाली से खुशहाली का नारा बुलंद किया। अभियान के तहत जनपदभर में 28 लाख 67 हजार 592 पौधे रोपे गए।

अपर मुख्य सचिव व्यवसायिक एवं प्राविधिक शिक्षा व जनपद की नोडल अधिकारी एस राधा चौहान ने पौधारोपण अभियान के तहत कताई मिल के नजदीक गांव याहियापुर स्थित आइटीआइ कॉलेज परिसर में आंवला व जिलाधिकारी उमेश मिश्र ने पीपल का पौधा लगाया। इसके अलावा अपर जिलाधिकारी विनय सिंह, मुख्य विकास अधिकारी प्रह्लाद सिंह ने भी एक-एक पौधारोपित किया। उधर, पुलिस अधीक्षक डॉ.विपिन ताडा ने पुलिस लाइन परिसर में पौधारोपण किया।

बरगद, आंवला, शीशम, आम, अमरूद व पीपल के पौधे लगाए। केशवपुर आइटीआइ परिसर में रोपे गए पंचवटी पौधे

अमरोहा: नोडल अधिकारी एस राधा चौहान ने याहियापुर के गांव केशवपुर स्थित आइटीआइ के नवीन भवन परिसर में पंचवटी पौधे लगाए। इसमें बरगद, पीपल, अशोक, आंवला, बेल के पौधे शामिल हैं। इस दौरान एसडीएम सदर विवेक कुमार यादव वहां मौजूद रहे। उधर ईओ नगर पालिका परिषद मणिभूषण तिवारी के नेतृत्व में कर्मचारियों ने शहरभर में 1302 पौधों का रोपण किया। नगर पालिका अध्यक्ष शशि जैन के साथ अधिशासी अधिकारी ने स्टेडियम में पौधारोपण किया। नौगावां सादात तहसील में एसडीएम इंद्रनंदन सिंह व तहसीलदार मोनोलिसा जौहरी ने पौधारोपण किया।

इसके अलावा एएसएम मॉडर्न एकेडमी खाता में एनससी बटालियन के लेफ्टिनेंट रविद्र कुमार व कॉलेज प्रबंधक वीरेंद्र कुमार गुप्ता, कुंदन इंटर कालेज में जीव विज्ञान के प्रवक्ता डॉ.संतराम सिंह यादव, कैलाशपति कन्या इंटर कालेज में संस्थापक वीरेंद्र कुमार गुप्ता ने पौधारोपण किया। राष्ट्रीय लोकदल के पूर्व जिलाध्यक्ष चौधरी शूरवीर सिंह ने कैंप कार्यालय पर शीशम, सौगान के पौधे लगाए। इसके अतिरिक्त सभी थाना परिसरों में भी पौधारोपण किया गया। जनपद में 28 लाख 67 हजार 592 पौधे रोपने का लक्ष्य सभी विभागों को दिया गया था। देर शाम तक सभी विभागों ने लक्ष्य हासिल करने की रिपोर्ट उपलब्ध कराई है।

रमेश कुमार सिंह, डीएफओ।

chat bot
आपका साथी