चुनाव कराने के लिए पहुंचीं 1732 पोलिग पार्टियां

अमरोहा सोमवार को होने वाला मतदान शांति से कराने के लिए रविवार की दोपहर ब्लाक क्षेत्रों से रवाना की गई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Apr 2021 12:08 AM (IST) Updated:Mon, 19 Apr 2021 12:08 AM (IST)
चुनाव कराने के लिए पहुंचीं 1732 पोलिग पार्टियां
चुनाव कराने के लिए पहुंचीं 1732 पोलिग पार्टियां

अमरोहा: सोमवार को होने वाला मतदान शांति से कराने के लिए रविवार की दोपहर ब्लाक क्षेत्रों से 1732 पोलिग पार्टियों की रवानगी की गई। प्रत्येक टीम के साथ पुलिस फोर्स भी रवाना हुआ। रवानगी स्थलों पर कर्मचारियों की भीड़ रही। कोरोना के नियम टूटते नजर आए। हालांकि, अफसर बार-बार एनाउंस कर कार्मिकों को नियमों का पाठ पढ़ाते हुए दिखे।

प्रशासन ने जनपदभर में 829 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें 1732 बूथ हैं। 19 यानी सोमवार को जिले में मतदान हैं। रविवार को सुबह दस बजे से ही जिले के सभी ब्लाक क्षेत्र में बनाए गए रवानगी स्थलों पर कर्मचारियों की भीड़ लगनी शुरू हो गई। अमरोहा मंडी समिति व सिख इंटर कालेज नारंगपुर में ड्यूटी लेने के लिए कर्मचारियों ने कोरोना के नियम तोड़ दिए। शारीरिक दूरी का पालन नहीं किया। जिस कर्मी को ड्यूटी मिलती गई, वह अपनी टीम के साथ सामग्री आदि की जांच में जुट गया। पूरी सामग्री की जांच के बाद वह पुलिस कर्मियों के साथ वाहनों में बैठकर अपने-अपने मतदान केंद्रों के लिए रवाना हो गए। अतिसंवेदनशील बूथों पर तैनात रहेगा भारी फोर्स, होगी वीडियोग्राफी

अमरोहा: प्रशासन ने जनपद में 183 संवेदनशील बूथ, 344 अतिसंवेदन व 192 अतिसंवेदनशील बूथ बनाए हैं। चुनाव के दौरान इन बूथों पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। पुलिस व पीएसी बल उन पर तैनात रहेंगे। अतिसंवेदनशील प्लस बूथों की प्रशासन द्वारा वीडियोग्राफी कराई जाएगी। डीएम व एसपी ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा

अमरोहा: जिलाधिकारी उमेश मिश्र व पुलिस अधीक्षक सुनीति ने जनपद में बनाए गए सभी छह रवानगी स्थलों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जोया ब्लाक के सिख इंटर कालेज में उन्होंने एसडीएम विवेक कुमार यादव से बातचीत कर सभी पोलिग पार्टियों को जल्द से जल्द रवाना कराने के निर्देश दिए। अमरोहा मंडी समिति में अपर जिलाधिकारी विनय कुमार सिंह ने व्यवस्थाओं को संभाला। हर पार्टी को अपनी निगरानी में रवाना कराया। शाम को मतदान केंद्रों पर पहुंचीं पोलिग पार्टियां

अमरोहा: सोमवार को होने वाले मतदान कार्य को संपन्न कराने के लिए पोलिग पार्टियां रविवार की शाम केंद्रों पर पहुंच गईं। यहां रात्रि विश्राम के बाद वह सुबह सात बजे से चुनाव कराने का काम कराएंगी। चुनाव की स्थिति एक नजर में

ग्राम पंचायत-597

जिला पंचायत के वार्ड-27

क्षेत्र पंचायत के वार्ड -683

मतदान केंद्र-829

पोलिंग बूथ---1732

मतदाता-10,38,675

संवेदनशील बूथ-183

अतिसंवेदनशील बूथ-344

अतिसंवेदनशील प्लस बूथ- 192

वाहन-555

जोनल मजिस्ट्रेट -16

सेक्टर मजिस्ट्रेट- 108

मतदान कार्मिक-7620

मतपेटी-4400

पीठासीन अधिकारी-1887

निर्वाचन अधिकारी- 129

मतगणना अधिकारी- 164

प्रधान पद के प्रत्याशी -6016

जिपं सदस्य के प्रत्याशी-373

क्षेत्र पंचायत सदस्य के प्रत्याशी-3015

ग्राम पंचायत सदस्य के प्रत्याशी-6249

chat bot
आपका साथी