वेव शुगर मिल में 16 नए संक्रमित मिले

जेएनएन अमरोहा कोरोना का कंटेनमेंट जोन बनी वेव शुगर मिल में संक्रमित रोगियों के मिलने का क्रम जारी है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 11:37 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 11:37 PM (IST)
वेव शुगर मिल में 16 नए संक्रमित मिले
वेव शुगर मिल में 16 नए संक्रमित मिले

जेएनएन, अमरोहा : कोरोना का कंटेनमेंट जोन बनी वेव शुगर मिल में संक्रमित रोगियों के मिलने का क्रम थमने का नाम नहीं ले रहा है। बृहस्पतिवार को मिली जांच रिपोर्ट में 16 लोग और कोरोना संक्रमित मिले हैं। छह दिन में वेव में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 119 पर पहुंच गया है।

वेव शुगर मिल की आवासीय कॉलोनी में लगातार कोरोना संक्रमित लोगों के मिलने का क्रम जारी है। पिछले पांच दिनों में अब तक कुल 103 संक्रमित मिल कॉलोनी से मिल चुके हैं। वहीं बृहस्पतिवार को स्वास्थ विभाग को मिली आरटीपीसीआर की जांच रिपोर्ट में वेव शुगर मिल के 16 कर्मचारी और संक्रमित मिले हैं। शुगर मिल से कोरोना संक्रमित की कुल संख्या 119 हो गई है। मिल में लगातार मिल रहे मरीजों के चलते स्वास्थ विभाग व मिल प्रशासन हलकान है। सीएससी इंचार्ज डॉ अमोल कुमार ने बताया कि आरटीपीसीआर की जांच के दौरान वेव सुगर मिल कॉलोनी के 16 नए मरीज संक्रमित मिले हैं। अभी और जांचें वेब शुगर मिल से चल रही है।

chat bot
आपका साथी