मां-बेटी समेत 15 और निकले संक्रमित, 38 की घर वापसी

मां-बेटी समेत 15 व्यक्ति और जांच में संक्रमित निकले हैं। महकमे ने सभी को आइसोलेट कर दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Oct 2020 01:29 AM (IST) Updated:Fri, 30 Oct 2020 01:29 AM (IST)
मां-बेटी समेत 15 और निकले संक्रमित, 38 की घर वापसी
मां-बेटी समेत 15 और निकले संक्रमित, 38 की घर वापसी

जागरण संवाददाता, अमरोहा : मां-बेटी समेत 15 व्यक्ति और जांच में संक्रमित निकले हैं। महकने ने इलाज के लिए कोविड अस्पताल में भर्ती कराया है। जिससे जिले में कोरोना केसों की संख्या बढ़कर 3991 हो गई है। वहीं कोविड अस्पताल में भर्ती और होम आइसोलेट किए गए 38 मरीज और कोरोना को मात देकर घर लौटे हैं। कोरोना से स्वस्थ होने वालों की संख्या 3264 हो गई है।

सरकारी लैब से मिली जांच रिपोर्ट में हसनपुर के दो, गजरौला के चार, मंडी धनौरा के दो, डिडौली, रजबपुर और अमरोहा देहात में एक-एक व्यक्ति संक्रमित निकला है। जबकि एंटीजन की जांच में हसनपुर, धनौरा के तीन व्यक्ति संक्रमित निकले हैं। महकमे ने संक्रमितों को सरकारी गाइडलाइन अनुसार कोविड अस्पताल में भर्ती कराया है। जिले में कोरोना केसों की संख्या बढ़कर 3991 हो गई है। वहीं अमरोहा, मुरादाबाद के कोविड अस्पताल और होम आइसोलेट किए गए 38 व्यक्ति और स्वस्थ होकर अपने घर लौटे हैं। कोरोना से स्वस्थ होने वालों की संख्या 3264 हो गई है।

chat bot
आपका साथी