20 पंचायत सचिवों को कारण बताओ नोटिस, स्पटीकरण तलब

पंचायत भवन निर्माण के लिए जारी धनराशि का नहीं दिया उपभोग प्रमाण पत्र

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 11:03 PM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 11:03 PM (IST)
20 पंचायत सचिवों को कारण बताओ नोटिस, स्पटीकरण तलब
20 पंचायत सचिवों को कारण बताओ नोटिस, स्पटीकरण तलब

अमेठी: ग्राम पंचायत सचिवों को कार्य में सुधार लाने के लिए अधिकारी द्वारा चेतावनी व कारण बताओ नोटिस का कोई असर नहीं हो रहा है। जिसके चलते पंचायत भवन निर्माण के लिए जारी धन का उपभोग प्रमाण पत्र आदि दस्तावेज उपलब्ध नहीं करा सके हैं। इस पर डीपीआरओ ने 20 पंचायत सचिवों को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।

पंचायत भवन निर्माण के लिए वर्ष 2019-20 में धन जारी किया गया था। खर्च किए गए धन का उपभोग प्रमाण पत्र, कार्य पूर्ति प्रमाण पत्र व फोटो आदि उपलब्ध कराने के लिए कई बार आदेश दिया गया है। इसके बाद भी पंचायत सचिव अधिकारी का आदेश नहीं मान रहे हैं।

ऐसी दशा में ग्रामीणों की कितनी सुनते होंगे। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है। इससे नाराज जिला पंचायत राज अधिकारी श्रीकांत यादव ने 20 पंचायत सचिवों को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। उन्होंने तीन दिन के भीतर साक्ष्य सहित जवाब न देने पर आगे की कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी है। डीपीआरओ का यह आदेश सचिवों पर कितना प्रभाव डालेगा, यह आने वाला समय बताएगा। इन्हें दिया गया नोटिस

ब्लाक सचिव

संग्रामपुर रामज प्रसाद

शाहगढ़ विश्व मोहन पांडेय, मिथिलेश यादव

जगदीशपुर शहंशाह हुसैन रिजवी, विद्याधर यादव, चंद्रभान

अमेठी विपिन तिवारी, दिलीप सिंह

मुसाफिरखाना सत्य प्रकाश यादव, अभिषेक कुमार, मनीष कुमार, सुरेश कुमार मिश्रा व ओम जी सिंह

तिलोई करूणा शंकर, शिवांश कुमार मिश्र

जामो आशीष रंजन

गौरीगंज राम अभिलाष रजक, धर्मेद्र पटेल

भादर महेश चंद्र यादव

बाजारशुकुल नीरज कुमार

वर्जन:::

निर्धारित समय सीमा के भीतर साक्ष्य सहित संतोषजनक जवाब न मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। उपयोग व कार्य प्रमाण पत्र न देना सरकारी धन की अनियमितता करना प्रतीत हो रहा है।

-श्रीकांत यादव, जिला पंचायत राज अधिकारी

chat bot
आपका साथी