'खेल का जीवन में होता है अहम योगदान'

मंगरौरा गांव में आयोजित हुई खेलकूद प्रतियोगिता

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Oct 2021 11:23 PM (IST) Updated:Tue, 26 Oct 2021 11:23 PM (IST)
'खेल का जीवन में होता है अहम योगदान'
'खेल का जीवन में होता है अहम योगदान'

अमेठी: खेलकूद से शारीरिक विकास होता है। शिक्षा के साथ खेल का जीवन में बड़ा योगदान है। इसलिए ऐसे कार्यक्रमों में सभी को हिस्सा लेना चाहिए। ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि राजेश विक्रम सिंह ने एक दिवसीय खेल कूद प्रतियोगिता के शुभारंभ करते हुए कही। प्रतियोगिता का समापन संयुक्त खंड विकास अधिकारी सत्य नारायण सिंह ने किया।

विकास खंड के मंगरौरा गांव में युवा कल्याण व प्रादेशिक विकास दल विभाग द्वारा खंड स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का एक दिवसीय आयोजन किया गया।

मुख्य अतिथि ने कहा कि सरकार की योजना है कि बच्चे खेल कूद में भी आगे जाएं। खेल से शारीरिक व मानसिक विकास होता है। दौड़, कबड्डी, वालीबॉल, गोला फेक, लंबी कूद, ऊंची कूद आदि खेल प्रतियोगिता में ग्रामीण अंचल के छात्र, छात्राओं ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता के समापन के मौके पर संयुक्त खंड विकास अधिकारी सत्य नारायण सिंह ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

इस मौके पर युवा कल्याण अधिकारी अंकित कुमार, खंड शिक्षा अधिकारी सतीश सिंह, विजय बहादुर, राकेश कुमार व राम नारायण आदि लोग मौजूद रहे।

1500 मीटर में दौड़ में अजय व 100 मीटर दौड़ में श्रेया अव्वल

अमेठी: ग्रामीण प्रतिभा को खोजने तथा उन्हें गति प्रदान के उद्देश्य से युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल ने ब्लाक स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया।

क्षेत्रीय युवा कल्याण विभाग के रीतेश वर्मा ने कहाकि इस प्रतियोगिता के माध्यम से गांव की ब<स्हृद्द-क्तञ्जस्>चों को ब्लाक से शुरू होकर जिला, मंडल व प्रदेश स्तर तक अपनी प्रतिभा को दिखाने का मौका मिलता है। खेल से शारीरिक व मानसिक विकास होता है। इसमें ब<स्हृद्द-क्तञ्जस्>चों को बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए।

बालक वर्ग की 1500 मीटर में प्रथम अजय व बालिका वर्ग की 400 मीटर में प्रथम अंजू रही। बालक वर्ग की 100 मीटर की दौड़ में सुमित व बालिका वर्ग की 100 मीटर दौड़ में श्रेया यादव ने पहला स्थान हासिल किया। प्रथम राउंड की बालक वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता के फाइनल में राजापुर कौहार विजयी हुई। उपविजेता टीम शाहगढ़ रही। बालिका वर्ग की गोला फेंक प्रतियोगिता में अंजू, वन्दना व नफीसुल विजयी रहीं।

बालिका वर्ग कबड्डी में शाहगढ़ की टीम विजेता तथा उपविजेता भनियापुर रही। बालक वर्ग गोला फेंक में अंकित, लालजी व शाहिद विजयी रहे। बालिका वर्ग की लंबी कूद में अंजू, मुस्कान व सलोनी विजयी हुई।

विजयी प्रतिभागियों को ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि मनोज कश्यप ने पुरस्कार व प्रमाण पत्र दिया। इस मौके पर पीटी अध्यापक एसपी सिंह, कीर्ति पाल सिंह, सुरेश चंद्र यादव, सर्वेश शर्मा, सूरज दुबे, अनुभव यादव, अपार यादव, मनोज कुमार पांडेय, संजय कश्यप सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी