स्वतंत्रता सेनानियों व लोक तंत्र रक्षकों का बनेगा गोल्डन कार्ड

शासन ने चिह्नित कर कार्ड बनवाने का दिया आदेश धन के अभाव में उपचार को नहीं होना पड़ेगा परेशान

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Oct 2021 10:39 PM (IST) Updated:Thu, 14 Oct 2021 10:39 PM (IST)
स्वतंत्रता सेनानियों व लोक तंत्र रक्षकों का बनेगा गोल्डन कार्ड
स्वतंत्रता सेनानियों व लोक तंत्र रक्षकों का बनेगा गोल्डन कार्ड

कंचन सिंह, अमेठी: स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों व लोक तंत्र रक्षकों को अब बीमारी की हालत में उपचार के लिए आर्थिक तंगी का सामना नहीं करना पडेगा। शासन ने इन्हें चिह्नित कर इनका गोल्डन बनवाने का आदेश दिया है। जिले में अब तक 33 लोगों का चयन कर सूचना शासन को भेजा गया है।

देश की आजादी में अपना अहम योगदान देने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों व लोक तंत्र रक्षकों की सुध शासन ने ली है। अंत्योदय कार्ड धारकों की तरह इनका भी आयुष्मान प्रधानमंत्री जन आरोग्य व मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के डाटा से मिलान कर लक्षित लाभार्थियों का डाटा निर्धारित प्रारूप पर उपलब्ध कराने का आदेश निदेशक सचिव स्वतंत्रता संग्राम सेनानी कल्याण परिषद ने जिला प्रशासन को दिया है। जिसमें परिवार का परिचय पत्र, सदस्य संख्या, माता पिता का नाम, संबंध, आयु, गांव का नाम, महिला, पुरुष, जिला आदि का डाटा मांगा गया है।

जिले में 33 लोगों का हुआ चयन

नाम उम्र गांव

तेजभान सिंह 79 अजलपुर

राम आसरे 83 पूरे मेहरबान तेजगढ़

सुखदेव 71 बेहटा

राम किशोर 61 हीननई बाहापुर

श्यामलाल 62 हीननई बाहापुर

रामशंकर 93 मोहल्ला जेर मस्जिद जायस

जुहेर अहमद 78 छोटा कजियाना जायस

महबूब हसन 71 शेखाना जायस

मो. अतहर खां 88 गोरियाना जायस

मोबीन 63 चौधराना मुंशीगंज जायस

जगदीश 66 गुंगवाछ

राजाराम 70 सुलतानपुर अमेठी

बकरीदी 86 चर्तुभुजपुर

निरहु 60 हथकिला

राम अवध 68 हथकिला

राम अधीन 82 भरेथा

मोती 61 भरेथा

रामलखन 68 सुलतानपुर अमेठी

रणजीत सिंह 79 तारापुर

बब्न सिंह 80 सरवनपुर

जगदीश प्रसाद 65 परतोष देवन

कलावती 67 सुलतानपुर अमेठी

दुर्गा देवी 73 कटरा राजा हिम्मत सिंह

शिवकांती 78 कटरा राजा हिम्मत सिंह

राम मूरत 73 मिश्रौली

लल्लन 65 रामरायपुर

कृष्णदत्त 78 भनौली

माताफेर 72 पूरे मंहगू

रामदेव 72 पूरे बरजोर कंजास

दुरपता 70 पूरे बरजोर कंजास

चंद्रकली 74 दादरा

समय से भेजा जाएगा डाटा

शासन ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व लोक तंत्र रक्षकों का गोल्डन कार्ड बनाने के लिए चिह्नित कर डाटा मांगा है। अभी तक जिले में 33 लोगों का चयन किया गया है। निर्धारित समय सीमा पर डाटा शासन को भेज दिया गया है।

-डा. अनूप कुमार, जिला समन्वयक, आयुष्मान भारत जन आरोग्य अमेठी

chat bot
आपका साथी