प्रदेश में खत्म हुआ भ्रष्टाचार व गुंडाराज

अमेठी : जिला मुख्यालय गौरीगंज के मनीषी महिला महाविद्यालय प्रांगण में यूपी दिवस समारोह पूरे धू

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Jan 2018 12:10 AM (IST) Updated:Thu, 25 Jan 2018 12:10 AM (IST)
प्रदेश में खत्म हुआ भ्रष्टाचार व गुंडाराज
प्रदेश में खत्म हुआ भ्रष्टाचार व गुंडाराज

अमेठी : जिला मुख्यालय गौरीगंज के मनीषी महिला महाविद्यालय प्रांगण में यूपी दिवस समारोह पूरे धूमधाम से मनाया गया। समारोह का उद्घाटन करने के बाद प्रभारी मंत्री ने सभी विभागों के लगे योजनाओं के स्टाल का अवलोकन किया। बच्चों ने समारोह में मनमोहन कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी को आनंदित किया।

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री मोहसिन रजा ने यूपी दिवस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्व की सरकारों में भ्रष्टाचार व गुंडाराज हावी था। प्रदेश के लोगों में हमेशा अनहोनी का भय बना रहता था। किंतु प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद भ्रष्टाचार व गुंडाराज खत्म हुआ है। तो वहीं भारी संख्या में किसानों का ऋण माफ किया। जबकि गरीब महिलाओं को बीमारियों से बचाने के लिए केंद्र सरकार ने उज्ज्वला योजना के तहत गैस वितरण करके बढ़ी राहत दी है। मंत्री ने कहा कि बेरोजगार युवक एवं युवतियों को प्रधानमंत्री कौशल विकास मिशन के तहत प्रशिक्षण देकर रोजगार प्रदान किया। तिलोई विधायक मयंकेश्वर शरण सिंह ने कहा कि हमारी सरकार गरीबों, किसानों व मजलूमों की सरकार है। सबके विकास पर सरकार काम कर रही है। समारोह में पांच मार्गो का शिलान्यास भी किया गया। इस अवसर पर अमेठी विधायक गरिमा सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष उमाशंकर पांडेय, सीडीओ एवं प्रभारी जिलाधिकारी राहुल सिंह, पुलिस अधीक्षक केके गहलोत, एडीएम ईश्वर चंद्र, वरिष्ठ भाजपा राम प्रसाद मिश्र, ओपी सिंह, भूपेंद्र मिश्रा समेत कई लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी