22 घंटे के रेस्क्यू आपरेशन में नदी से दो शव बरामद

अमेठी: फैजाबाद जिले के कुमारगंज थानाक्षेत्र अंतर्गत पूरे झारियक आदिलपुर गाव के आठ पायक

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Sep 2018 01:00 AM (IST) Updated:Sun, 23 Sep 2018 01:00 AM (IST)
22 घंटे के रेस्क्यू आपरेशन में नदी से दो शव बरामद
22 घंटे के रेस्क्यू आपरेशन में नदी से दो शव बरामद

अमेठी: फैजाबाद जिले के कुमारगंज थानाक्षेत्र अंतर्गत पूरे झारियक आदिलपुर गाव के आठ पायक गुरुवार की देर रात जगदीशपुर में मुहर्रम की जियारत करने गोमती नदी में नाव से जा रहे थे। देर रात नदी का बहाव तेज होने के कारण नाव नदी में पलट गई। नाव में सवार आठ लोग डूबने लगे। उनमें से पाच तो किसी तरह बाहर निकले, लेकिन दो बालक सहित तीन लोग पानी के बहाव में बह गए। फैजाबाद व अमेठी की पुलिस टीम द्वारा नदी में रेस्क्यू आपरेशन चलाया था। शुक्रवार की सुबह टीम ने एक शव बरामद किया था। वहीं देर रात नदी में गायब अन्य दो का शव टीम ने बरामद किया। अमेठी पुलिस ने पंचनामा कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया।

थाना कुमारगंज के गाव के आठ लोग मोहम्मद हसीब (13), मोहम्मद शरीफ (12), मोहम्मद मोईद (22), जसीम (22), रफ (55), निजामुद्दीन (16), वाजिद अली (22) व कय्यूम (32) अमेठी जिले के जगदीशपुर अंर्तगत गौहर का पुरवा गांव में मुहर्रम की जियारत करने थानाक्षेत्र अंतर्गत कुड़वा घाट से नाव लेकर निकले थे। गुरुवार की देर रात डेढ़ बजे के करीब नदी का बहाव तेज होने से नाव पलट गई। नाव पलटने के बाद किसी तरफ जसीम, रफ , निजामुद्दीन, वाजिद अली व कय्यूम किसी तरह तैर कर बाहर निकले। वहीं अन्य तीनों पानी के बहाव में फं से रहे। भोर में तीन बजे के करीब अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी बीसी दुबे को सूचना मिली। सूचना पर उन्होंने ने जगदीशपुर एसओ श्याम सुंदर को मौके पर भेजा। वहीं कुमारगंज थानाक्षेत्र की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। गोताखोरों की मदद से खोजबीन शुरू की गई। सुबह एएसपी के साथ सीओ मुसाफि रखाना सूक्ष्म प्रकाश भी मौके पर पहुंच गए। फैजाबाद से पीएसी व स्टीमर बुलाया गया। इसके बाद दोनों जिलों की टीमों ने रेस्क्यू आपरेशन शुरू किया। शुक्रवार की सुबह साढ़े 11 बजे के करीब टीम ने मोहम्मद हसीब (13) पुत्र मोहम्मद शफ क निवासी पूरे झारियक कुमारगंज का शव नदी से बरामद किया। इसके बाद भी टीम आपरेशन जारी रखा। देर रात 22 घंटे के रेस्क्यू आपरेशन के बाद मोहम्मद शरीफ का शव कुड़वा घाट के पास से ही व मोहम्मद मोईद का शव हालियापुर गांव के पास से बरामद किया। कुमारगंज थानाक्षेत्र की पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई न करने पर अपर पुलिस अधीक्षक बीसी दुबे ने जगदीशपुर पुलिस को शव को कब्जे में लेने का आदेश दिया था। वहीं परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया, जिसके बाद पंचनामा कर पुलिस ने शव को परिजनों के सिपुर्द कर दिया।

chat bot
आपका साथी