बेकार नहीं जाएगी शिक्षक डॉ. राम आशीष की शहादत

पचेहरी स्थित स्कूल में एकत्रित होकर शिक्षक साथियों ने दी श्रद्धांजलि

By JagranEdited By: Publish:Tue, 08 Dec 2020 12:08 AM (IST) Updated:Tue, 08 Dec 2020 12:08 AM (IST)
बेकार नहीं जाएगी शिक्षक डॉ. राम आशीष की शहादत
बेकार नहीं जाएगी शिक्षक डॉ. राम आशीष की शहादत

अमेठी : पुरानी पेंशन बहाली को लेकर शिक्षकों ने गत दो वर्ष पहले विधान सभा का घेराव किया था। इस दौरान कुशीनगर जनपद में तैनात शिक्षक डॉ. राम आशीष की मौत हो गई थी। अटेवा पेंशन बचाओं संघ ने सभी विकास खंड में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की।

विकास भवन के समीप संचालित मॉडल स्कूल पचेहरी में जिला महामंत्री अजय कुमार मौर्य व ब्लॉक संयोजक रमाशंकर यादव की अगुवाई में

शिक्षकों ने डॉ. राम आशीष को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि साथी शिक्षक की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी। अटेवा पेंशन बचाओ मंच लगातार पुरानी पेंशन की मांग करता रहेगा। हम सभी संवैधानिक तरीके से सड़क से लेकर सदन तक आवाज उठाते रहेंगे। एक दिन ऐसा आएगा कि सरकार को हमारी मांगों पर विचार करना पड़ेगा। इस मौके पर संगठन मंत्री विनोद कुमार, जिला उपाध्यक्ष नेहा सिंह, शिक्षिका सुप्रिया सिंह, बब्बी पाल, प्रतिभा सिंह मौजूद रही। मुसाफिरखाना में आरडी शहगल, जगदीशपुर में अरविन्द पांडेय, जामों में सुनील यादव व डॉ. शिव कुमार मौर्य, बाजारशुकुल में धवन कुमार, भादर में विजय यादव समेत सभी विकास खंडों में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। जन विकास योजना से होगा विद्यालयों का कायाकल्प

गौरीगंज : सरकारी माध्यमिक विद्यालयों में जन विकास योजना के तहत कायाकल्प कराया जाएगा। बालिका विद्यालयों को प्राथमिकता दी जाएगी। इसके लिए जिला विद्यालय निरीक्षक ने प्रस्ताव मांगा है। जिससे जरूरत के अनुसार धन उपलब्ध कराया जा सके।

राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में चहारदीवारी निर्माण व मरम्मत के साथ ही अतिरिक्त कक्ष, कंप्यूटर लैब, विज्ञान लैब, शौचालय की मरम्मत व निर्माण आदि के लिए धन उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए सरकार ने जन विकास योजना लागू किया है। स्कूलों को जरूरत के अनुसार जिला विद्यालय निरीक्षक को प्रस्ताव देना होगा। इसके बाद बजट तैयार कराकर शासन को भेजा जाएगा। धन उपलब्ध होने के बाद स्कूलों में इन सुविधाओं को स्थापित कराया जा सकेगा। जिससे छात्र छात्राओं को गुणवत्ता परक शिक्षा उपलब्ध हो सके। जिला विद्यालय निरीक्षक जेके वर्मा ने कहा कि सभी राजकीय माध्यमिक स्कूलों को पत्र भेजकर प्रस्ताव उपलब्ध कराने का आदेश दिया गया है।

chat bot
आपका साथी