दो दिन से पीएम हाउस में पड़ा शव, नहीं हो सका पोस्टमॉर्टम

गौरीगंज (अमेठी) इसे जिम्मेदारों की लापरवाही कहें या परिवारजन की बद किस्मती। दो दिन से पोस्ट

By JagranEdited By: Publish:Sun, 31 May 2020 11:12 PM (IST) Updated:Sun, 31 May 2020 11:12 PM (IST)
दो दिन से पीएम हाउस में पड़ा शव, नहीं हो सका पोस्टमॉर्टम
दो दिन से पीएम हाउस में पड़ा शव, नहीं हो सका पोस्टमॉर्टम

गौरीगंज (अमेठी): इसे जिम्मेदारों की लापरवाही कहें या परिवारजन की बद किस्मती। दो दिन से पोस्टमॉर्टम के लिए शव पीएम हाउस में कोरोना रिपोर्ट के इंतजार में पड़ा है। वहीं परिवारजन परेशान हो रहे हैं।

भादर ब्लॉक के गांव निवासी सुभाषचंद्र 12 मई को मुंबई से घर आए हैं। मृतक के पुत्र आदर्श ने कहा कि उनके पिता को पहले भी दिल का दौरा पड़ चुका है। मुंबई से आने के बाद जिला अस्पताल गौरीगंज में कोरोना की जांच के लिए सैंपल दिया है। बीते शुक्रवार के देर रात मृत्यु हो गई। तब से पोस्टमॉर्टम के लिए शव रखा है। बताया कि पोस्टमॉर्टम कराने के लिए अधिकारियों से तमाम विनती की है। जवाब में रिपोर्ट आने के बाद कराने को कहा जा रहा है। सीएमओ डॉ. आरएम श्रीवास्तव ने कहा कि रिपोर्ट आने के बाद ही पीएम होगा।

chat bot
आपका साथी