सरकार की लापरवाही के चलते रद हुई टीईटी

अमेठी प्रश्न पत्र लीक होने पर रद हुई शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) को लेकर समाजवादी पाट

By JagranEdited By: Publish:Mon, 29 Nov 2021 11:47 PM (IST) Updated:Mon, 29 Nov 2021 11:47 PM (IST)
सरकार की लापरवाही के चलते रद हुई टीईटी
सरकार की लापरवाही के चलते रद हुई टीईटी

अमेठी : प्रश्न पत्र लीक होने पर रद हुई शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) को लेकर समाजवादी पार्टी छात्र सभा, युवजन सभा व लोहिया वाहिनी के पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट में धरना प्रदर्शन किया। सपाइयों ने राज्यपाल को संबोधित तीन सूत्री मांग पत्र जिला प्रशासन को सौंपा।

समाजवादी छात्र सभा के जिलाध्यक्ष कौशलेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि सरकार की लापरवाही के चलते टीईटी के प्रश्न पत्र लीक हुए हैं। परीक्षा रद होने से प्रदेश के लाखों अभ्यर्थियों को विभिन्न प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ा। युवाओं के भविष्य को देखते हुए आगामी 15 दिनों के भीतर परीक्षा कराई जाए। परीक्षा में हिस्सा लेने वाले सभी अभ्यर्थियों की सहूलियत के लिए बस व रेलगाड़ी का किराया भत्ता दिया जाए। 28 नवंबर को रद हुई परीक्षा में हिस्सा लेने वाले सभी अभ्यर्थियों की हुई आर्थिक क्षति की प्रतिपूर्ति की जाए। सभी अभ्यर्थियों को कम से कम पांच हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाए। लोहिया वाहिनी जिलाध्यक्ष एवं जिला पंचायत सदस्य सुबेदार यादव ने कहा कि प्रदेश व देश में जब से भाजपा सरकार आई है। तब से बेरोजगारी चरम पर है। ऐसे में टीईटी रद होने से एक बार फिर से प्रदेश के युवाओं के हाथ निराशा ही लगी है। इस मौके पर युवजन सभा जिलाध्यक्ष शमशाद खान, यूथ ब्रिगेड प्रदीप यादव, वकील खान,आदित्य यादव, अमन सिंह, कृष्ण कुमार ओझा, शशांक, अजय कुमार द्विवेदी, संतोष ओझा, अंकुश यादव मौजूद रहे। सपाइयों ने राज्यपाल को संबोधित तीन सूत्री मांग पत्र जिला प्रशासन को सौंपा। परीक्षा में हिस्सा लेने वाले सभी अभ्यर्थियों की सहूलियत के लिए बस व रेलगाड़ी का किराया भत्ता दिया जाए।

chat bot
आपका साथी