हाईस्कूल परीक्षा फेल होने से आहत किशोर ने की खुदकशी

हाईस्‍कूल परीक्षा में फेल होने पर अमेठी के 16 वर्षीय शनि शर्मा ने फांसी लगाकर आत्‍महत्‍या कर ली।

By Anurag GuptaEdited By: Publish:Sun, 28 Apr 2019 05:00 PM (IST) Updated:Sun, 28 Apr 2019 05:00 PM (IST)
हाईस्कूल परीक्षा फेल होने से आहत किशोर ने की खुदकशी
हाईस्कूल परीक्षा फेल होने से आहत किशोर ने की खुदकशी

अमेठी,जेएनएन। हाईस्‍कूल परीक्षा में फेल होने पर 16 वर्षीय एक छात्र ने फांसी लगा ली। छात्र रिजल्‍ट देखने निकला था, जिसके बाद घर आकर उसने पंखे पर फंदा लगाकर आत्‍महत्‍या कर ली। घटना के बाद से परिवारीजनों का रो रोकर बुरा हाल था। 

पीपरपुर थानाक्षेत्र के  नेवढिय़ा के सूर्य का पुरवा गांव निवासी एक छात्र ने फ ांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। शनिवार को थाना क्षेत्र के गांव निवासी शनि शर्मा (16) पुत्र विजय शर्मा हाई स्कूल का परीक्षा परिणाम देखने दो बजे घर से निकला। परीक्षा में अनुत्तीर्ण होने की जानकारी मिलने के बाद घर आया। परिवारीजनों के अनुसार वह नाराज होकर अपने कमरे में चला गया था। काफी देर जब वह बाहर नहीं आया तो परिवारीजन कमरे में गए, जहां उसका शव कमरे में लगे पंखे में लटकते हुए मिला। परिवारीजनों ने शव को नीचे उतारा। मौत की खबर लगते ही घर गांव में कोहराम मच गया। गांव में मौत की सूचना पर मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। वहीं थानाध्यक्ष पीपरपुर श्यामसुंदर ने बताया कि अभी घटना के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है।

chat bot
आपका साथी