स्मृति ने कहा, विकास कार्यों को दें और गति

सांसद की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में वीडियों कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक आयोजित हुई। वर्चुअल मीटिग में जिले के सभी जन प्रतिनिधि व अधिकारी जुड़े रहे।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Jan 2021 10:20 PM (IST) Updated:Fri, 22 Jan 2021 10:20 PM (IST)
स्मृति ने कहा, विकास कार्यों को दें और गति
स्मृति ने कहा, विकास कार्यों को दें और गति

अमेठी : केंद्रीय मंत्री व सांसद स्मृति ईरानी ने शुक्रवार को जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में विकास कार्यो को और गति देने की बात कही।

सांसद की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में वीडियों कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक आयोजित हुई। वर्चुअल मीटिग में जिले के सभी जन प्रतिनिधि व अधिकारी जुड़े रहे।

केंद्रीय मंत्री ने बैठक में जिले के विकास से जुडे सभी मुददों पर बिदुवार चर्चा की। जिलाधिकारी अरुण कुमार ने जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति से संबंधित समस्त योजनाओं का बिदुवार प्रस्तुतीकरण किया। जिसके बाद स्मृति ने मनरेगा, दीनदयाल अंत्योदय योजना, दीनदयाल उपाध्याय योजना, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, डिजिटल भारत भू-अभिलेख आधुनिकीकरण कार्यक्रम, डिजिटल इंडिया पब्लिक इंटरनेट एक्सेस प्रोग्राम, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम, प्रधानमंत्री कृषि सिचाई योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण ज्योति योजना, उज्जवला योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, सर्व शिक्षा अभियान, बाल विकास सहित अन्य योजनाओं पर बिदुवार बात की। जिलाधिकारी समीक्षा के दौरान सांसद को अवगत कराया कि मनरेगा योजना में जिले के चिन्हित 2100 तालाबों के सापेक्ष 1591 तालाबों का कार्य पूर्ण कराया गया है। शेष 509 तालाबों पर कार्य प्रगति पर है। लॉकडाउन की अवधि में 18591 प्रवासी श्रमिकों में से 14716 प्रवासी श्रमिकों को रोजगार प्रदान किया जाए किया गया है।

राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन में वार्षिक लक्ष्य 2324 के सापेक्ष 1156 समूहों का गठन करते हुए 768 समूहों को रिवाल्विग फंड उपलब्ध कराया गया है। प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना अंतर्गत कुल 1278 अभ्यर्थियों को सेवायोजित किया गया। बैठक के दौरान जनप्रतिनिधियों ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत क्षतिग्रस्त सड़कों का मुद्दा उठाया। इसके साथ ही पेयजल योजना अंतर्गत पाइपलाइन, बोरिग की गुणवत्ता खराब होने की शिकायत की। जिस पर सांसद ने जिलाधिकारी को उक्त कार्यों की जांच कराने के निर्देश दिया। बैठक में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से विधान परिषद सदस्य दीपक सिंह, शैलेंद्र प्रताप सिंह, विधायक तिलोई मयंकेश्वर शरण सिंह, विधायक गौरीगंज राकेश प्रताप सिंह, विधायक अमेठी गरिमा सिंह, विधायक जगदीशपुर व राज्यमंत्री सुरेश पासी, राजेश अग्रहरि व अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी अपनी बात रखी। बैठक में एसपी दिनेश सिंह, सीडीओ डा. अंकुर लाठर, एडीएम सुशील प्रताप सिंह, सीएमओ डा. आशुतोष दूबे, जिला विकास अधिकारी प्रदीप कुमार पांडेय, परियोजना निदेशक आशुतोष दूबे, सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी