तिलोई के गांवों में लगी स्मृति की ई-चौपाल

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जाना अपनों का दर्द। सांसद ने समस्याओं के समाधान पर दिया जोर कहा हर शिकायत का निस्तारण होगा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 26 Aug 2020 11:45 PM (IST) Updated:Thu, 27 Aug 2020 06:07 AM (IST)
तिलोई के गांवों में लगी स्मृति की ई-चौपाल
तिलोई के गांवों में लगी स्मृति की ई-चौपाल

अमेठी : आपकी दीदी आपके द्वार कार्यक्रम के तहत केंद्रीय मंत्री व सांसद स्मृति इरानी ने बुधवार को अपने संसदीय क्षेत्र के तिलोई विधान सभा क्षेत्र के चार और गांवों में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सांसद ई-चौपाल सेवा के जरिए अपनों से सीधी बात की। अपनों की समस्याओं को सुना और जाना, एक-एक कर स्मृति ने सभी की समस्या के समाधान के लिए जिम्मेदार अधिकारियों से बात की। अमेठी सांसद बनने के साथ ही स्मृति ने अपने संसदीय क्षेत्र के लोगों से सीधे मिलने व उनकी समस्या जानने के लिए आपकी दीदी आपके द्वार कार्यक्रम की शुरूआत की थी और अपने हर दौरे में वह किसी न किसी गांव में पहुंचकर जनता के बीच जिम्मेदार अधिकारियों के साथ चौपाल लगाकर समस्याओं को सुनकर उनका निदान कराती थी। कोरोना संक्रमण के बीच सांसद ने ई-चौपाल के जरिए संवाद का सिलसिला शुरू किया है। केंद्रीय मंत्री के प्रतिनिध विजय गुप्ता ने बताया कि दीदी तिलोई विधान सभा क्षेत्र के ढ़ोढ़नपुर न्याय पंचायत के गांव बेरारा, फूला के जुगराजपुर, शाहमऊ के जनापुर व रामपुर पवारा के पिडेरिया गांव के लोगों से सीधी बात कर उनकी समस्याओं को सुना और निस्तारण के लिए जिम्मेदार अधिकारियों को निर्देशित किया। सांसद प्रतिनिधि ने बताया कि गुरुवार को अमेठी विधान सभा क्षेत्र के चार गांवों ई-चौपाल का आयोजन होगा।

chat bot
आपका साथी