गांवों में लगी स्मृति की ई-चौपाल, सब की सुनी समस्या

सांसद ने अधिकारियों को समाधान की जिम्मेदारी सौंपी। कहा हर एक समस्या का त्वरित समाधान करें।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 10 Sep 2020 12:07 AM (IST) Updated:Thu, 10 Sep 2020 05:03 AM (IST)
गांवों में लगी स्मृति की ई-चौपाल, सब की सुनी समस्या
गांवों में लगी स्मृति की ई-चौपाल, सब की सुनी समस्या

जासं, तिलोई (अमेठी) : आपकी दीदी आपके द्वार कार्यक्रम के तहत केंद्रीय मंत्री व सांसद स्मृति इरानी ने बुधवार को अपने संसदीय क्षेत्र के तिलोई विधान सभा क्षेत्र के चार गांवों में चौपाल लगाकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अपनों से सीधी बात की। समस्याओं को सुनने के साथ ही केंद्रीय मंत्री ने एक-एक समस्या के समाधान के लिए जिम्मेदार अधिकारियों से बात की और कहा कि हर हाल में एक सप्ताह के अंदर समस्याओं का त्वरित व स्थाई निदान करें। समस्याओं के समाधान में किसी भी तरह की लापरवाही ठीक नहीं होगी। कोरोना संक्रमण के बीच स्मृति ई-चौपाल के जरिए अपनों से लगातार संवाद कर रही हैं। केंद्रीय मंत्री के प्रतिनिध विजय गुप्ता ने बताया कि दीदी ने सैम्बसी न्याय पंचायत के गांव अचकवापुर, कुकहारामपुर के महेश महिया सेन्दुरिया, सेमरौता के ठोकरपुर व जैतपुर के टेढ़ई गांव के लोगों से सीधी बात कर उनकी समस्याओं को सुना और एक-एक की पीड़ा को समझा और निदान कराने का भरोसा दिलाया। संवाद कार्यक्रम में सभी जिम्मेदार अधिकारी भी ई-चौपाल में शामिल हुए ।

chat bot
आपका साथी