केंद्रीय मंत्री स्मृति ने किया 151 उत्कर्ष आंगनवाड़ी केंद्रों का लोकार्पण

वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के जरिए कार्यक्रम आयोजित हुआ। डीएम सीडीओ सहित दो हजार से अधिक लोगों से संवाद किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Aug 2020 11:46 PM (IST) Updated:Sat, 15 Aug 2020 06:03 AM (IST)
केंद्रीय मंत्री स्मृति ने किया 151 उत्कर्ष आंगनवाड़ी केंद्रों का लोकार्पण
केंद्रीय मंत्री स्मृति ने किया 151 उत्कर्ष आंगनवाड़ी केंद्रों का लोकार्पण

अमेठी : केंद्रीय मंत्री व सांसद स्मृति इरानी ने शुक्रवार को जिले में बने 151 उत्कर्ष आंगनवाड़ी केंद्रों के लोकार्पण के साथ सखी एप का शुभारंभ किया। लोकार्पण के बाद स्मृति ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के जरिए दो हजार से अधिक लोगों से संवाद किया और हालचाल जाना और कहाकि आने वाले एक वर्ष में पांच सौ और केंद्रों को उत्कर्ष केंद्र के रूप में विकसित किया जाय। मैं चाहती हूं कि मेरी अमेठी के हर बच्चे को अच्छी शिक्षा के साथ अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं भी मिलें।

जिलाधिकारी अरुण कुमार ने केंद्रीय मंत्री को 151 आंगनवाड़ी केंद्रों में कराए गए कार्यों तथा सखी ऐप के बारे में विस्तार से अवगत कराया, इस दौरान दोनों कार्यक्रमों में कराए गए कार्यों से संबंधित वीडियो क्लिप भी दिखाई। स्मृति ने जिला प्रशासन व बीसीजी की टीम का आभार व्यक्त करते हुए कहाकि बच्चों के लिए आंगनवाड़ी केंद्रों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध होने से बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण मानकों तथा प्रारंभिक बाल्यावस्था शिक्षा में सुधार आएगा। जिला प्रशासन द्वारा आंगनवाड़ी केंद्रों को उत्कर्ष आंगनवाड़ी केंद्र बनाने हेतु किया गया प्रयास अत्यंत सराहनीय है। जिलाधिकारी ने सांसद को आश्वस्त करते हुए कहा कि आपके द्वारा दिए गए निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अंकुर लाठर ने किया। कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के माध्यम से आशा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, ग्राम प्रधान सहित लगभग ढाई हजार के करीब लोगों ने प्रतिभाग किया।

chat bot
आपका साथी